Market today : सप्ताह की खराब शुरुआत के बाद, भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स 23 मई के सत्र में तेजी लेकर बंद हुए। निफ्टी आज 24,850 के करीब बंद हुआ है। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 769.09 अंक या 0.95 फीसदी बढ़कर 81,721.08 पर और निफ्टी 243.45 अंक या 0.99 फीसदी बढ़कर 24,853.15 पर पहुंच गया। आज लगभग 2238 शेयरों में बढ़त हुई है। 1557 शेयरों में गिरावट आई है और 152 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आईटीसी, पावर ग्रिड,बजाज फिनसर्व,जियो फाइनेंशियल और एचडीएफसी आज निफ्टी के टॉप गेनर रहे। जबकि सन फार्मा,ग्रासिम और कुछ दूसरे निफ्टी शेयर लाल निशान में बंद हुए।
