F&O Manual: यूएस फेड की नीति-बैठक के नतीजों से पहले कल के कारोबारी सत्र में घरेलू इक्विटी मार्केट एक छेटे दायरे में दायरे में कारोबार करते दिखे थे।। निफ्टी ने ऊपर खुलने के बाद अपनी शुरुआती बढ़त गंवा दी। हालांकि, इसमें जल्द ही फिर से सुधार आया। कारोबारी सत्र के अंत इंडेक्स 40 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 18756 के स्तर पर बंद हुआ। हेज के संस्थापक और सीईओ राहुल घोष का कहना है कि जून महीने की एक्पायरी के लिए निफ्टी इंडेक्स बेहद बुलिश दिख रहा है। ऐसे में अगले हफ्ते की एक्सपायरी के लिए बुल कॉल स्प्रेड लेना फायदेमंद साबित हो सकता है। इस रणनीति में इंडेक्स में साइडवेज मूवमेंट के मामले में जोखिम भी कम हो जाएगा।