F&O Manual:इंफोसिस, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और टेक महिंद्रा के शेयरों में आई तेजी के दम पर निफ्टी में आज भी बढ़त देखने को मिल रही है। दोपहर 02:00 बजे के आसपास निफ्टी 92 अंक या 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 19500 पर दिख रहा था। वहीं, बैंक निफ्टी 0.07 फीसदी की हल्की गिरावट के साथ 44631.65 पर कारोबार कर रहा था। ऑप्शन के आंकड़ों पर नजर डालें तो 19500 के स्तर पर रस्साकशी होती दिख रही है। तकनीकी नजरिए से देखे तो मार्केट इंडीकेटर अभी भी ओवरबॉट स्थिति का संकेत दे रहे हैं, लेकिन तेजड़िये मजबूती से टिके हुए हैं।