Get App

F&O Manual: निफ्टी को टेक हैवीवेट्स से मिल रहा सपोर्ट, ओवरबॉट जोन में होने के बावजूद बाजार पर तेजड़िए हावी

F&O Manual: 19500 के स्तर पर रस्साकशी होती दिख रही है। तकनीकी नजरिए से देखे तो मार्केट इंडीकेटर अभी भी ओवरबॉट स्थिति का संकेत दे रहे हैं, लेकिन तेजड़िये मजबूती से टिके हुए हैं। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव रिसर्च हेड राज दीपक सिंह का कहना है कि आज, निफ्टी को हेवीवेट टेक शेयरों से अच्छा सपोर्ट मिल रहा है। निफ्टी की आज की तेजी में हेवीवेट टेक शेयरों ने लगभग 50 अंकों का योगदान दिया है

Curated By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jul 14, 2023 पर 3:05 PM
F&O Manual: निफ्टी को टेक हैवीवेट्स से मिल रहा सपोर्ट, ओवरबॉट जोन में होने के बावजूद बाजार पर तेजड़िए हावी
हेवीवेट टेक शेयरों से अच्छा सपोर्ट मिल रहा है। निफ्टी की आज की तेजी में हेवीवेट टेक शेयरों ने लगभग 50 अंकों का योगदान दिया है

F&O Manual:इंफोसिस, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और टेक महिंद्रा के शेयरों में आई तेजी के दम पर निफ्टी में आज भी बढ़त देखने को मिल रही है। दोपहर 02:00 बजे के आसपास निफ्टी 92 अंक या 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 19500 पर दिख रहा था। वहीं, बैंक निफ्टी 0.07 फीसदी की हल्की गिरावट के साथ 44631.65 पर कारोबार कर रहा था। ऑप्शन के आंकड़ों पर नजर डालें तो 19500 के स्तर पर रस्साकशी होती दिख रही है। तकनीकी नजरिए से देखे तो मार्केट इंडीकेटर अभी भी ओवरबॉट स्थिति का संकेत दे रहे हैं, लेकिन तेजड़िये मजबूती से टिके हुए हैं।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव रिसर्च हेड राज दीपक सिंह का कहना है कि आज, निफ्टी को हेवीवेट टेक शेयरों से अच्छा सपोर्ट मिल रहा है। निफ्टी की आज की तेजी में हेवीवेट टेक शेयरों ने लगभग 50 अंकों का योगदान दिया है। निफ्टी के लिए 19530 का स्तर एक बड़ी बाधा बना हुआ है। जबकि इसके लिए 19440 पर तत्काल सपोर्ट है।

एंजेल वन के समीत चव्हाण का मानना है कि रैली के अगले चरण में निफ्टी को 19600-19650 की ओर बढ़ाने के लिए 19500 से ऊपर की मजबूत क्लोजिंग देनी होगी। उन्होंने आगे कहा कि कुछ दिग्गज कंपनियों के तिमाही नतीजों के बाद आईटी सेक्टर में मजबूत तेजी देखने को मिल रही है। जबकि पीएसयू बैंकों ने आज के कारोबारी सत्र में दबाव बनाया है। तिमाही नतीजों का मौसम होने का कारण जैसे-जैसे हम आगे बढ़ेंगे बाजार में उतार-चढ़ाव बने रहने की उम्मीद है। ऐसे में ट्रेडर्स को बाजार में बेहतर ट्रेडिंग अवसरों की पहचान करने पर फोकस करना चाहिए और स्टॉक विशेष रणनीति अपनानी चाहिए।

बैंक निफ्टी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें