Get App

F&O Manual: Bank Nifty पर बिकवाली का दबाव पुट राइटर्स को कर सकता है परेशान

F&O Manual:निफ्टी ने कल एक बियरिश एनगल्फिंग पैटर्न बनाया। ये इसके पिछले तेजी के ट्रेंड से रुख में संभावित बदलाव का संकेत है। इसके अतिरिक्त, इसने ऑवरली चार्ट पर एक डबल टॉप बनाया, जो संभावित मंदी की ओर संकेत कर रहा है। हालांकि, कुछ ट्रेडर्स का मानना है कि जब तक इंडेक्स नीचे की तरफ 18450 को नहीं तोड़त तब तक हम शॉर्ट टर्म में निफ्टी इंडेक्स से ऑल-टाइम हाई लगाने की उम्मीद कर सकते हैं

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jun 16, 2023 पर 7:24 AM
F&O Manual: Bank Nifty पर बिकवाली का दबाव पुट राइटर्स को कर सकता है परेशान
F&O Manual:मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर में ओपन इंटरेस्ट में 12 फीसदी की बढ़त के साथ भारी मात्रा में लॉन्ग बिल्डअप देखने को मिला। लॉन्ग बिल्ड-अप एक तेजी का संकेत है

F&O Manual: वीकली एक्सपायरी के दिन 15 जून को बाजार में भारी वोलैटिलिटी देखने को मिली। सपाट शुरुआत के बाद निफ्टी ने ऊपर बढ़ने की कोशिश की लेकिन बैंकिंग और आईटी हैवी वेट्स पर बने दबाव ने इसको 0.50 फीसदी तक नीचे धकेल दिया। कारोबार के अंत में निफ्टी दिन के निचल स्तर के आसपास 18688.10 पर बंद हुआ। कल के कारोबार में अधिकांश सेक्टोरल इंडेक्स की चाल एक जैसी ही रही और ये निचले स्तर पर बंद हुए। लेकिन डिफेंसिव पैक में एफएमसीजी और फार्मा हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे।

निफ्टी से ऑल-टाइम हाई लगाने की उम्मीद अभी भी बाकी

निफ्टी ने कल एक बियरिश एनगल्फिंग पैटर्न बनाया। ये इसके पिछले तेजी के ट्रेंड से रुख में संभावित बदलाव का संकेत है। इसके अतिरिक्त, इसने ऑवरली चार्ट पर एक डबल टॉप बनाया, जो संभावित मंदी की ओर संकेत कर रहा है। हालांकि, कुछ ट्रेडर्स का मानना है कि जब तक इंडेक्स नीचे की तरफ 18450 को नहीं तोड़त तब तक हम शॉर्ट टर्म में निफ्टी इंडेक्स से ऑल-टाइम हाई लगाने की उम्मीद कर सकते हैं।

बैंक निफ्टी इंडेक्स में दबाव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें