F&O Manual: वीकली एक्सपायरी के दिन 15 जून को बाजार में भारी वोलैटिलिटी देखने को मिली। सपाट शुरुआत के बाद निफ्टी ने ऊपर बढ़ने की कोशिश की लेकिन बैंकिंग और आईटी हैवी वेट्स पर बने दबाव ने इसको 0.50 फीसदी तक नीचे धकेल दिया। कारोबार के अंत में निफ्टी दिन के निचल स्तर के आसपास 18688.10 पर बंद हुआ। कल के कारोबार में अधिकांश सेक्टोरल इंडेक्स की चाल एक जैसी ही रही और ये निचले स्तर पर बंद हुए। लेकिन डिफेंसिव पैक में एफएमसीजी और फार्मा हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे।