केडियानॉमिक्स के सुशील केडिया ने बाजार के टेक्निकल्स पर बात करते हुए कहा कि ग्लोबल मार्केट के चार्ट्स इस समय बड़े घातक नजर आ रहे हैं। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि अगर अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट आती है तो हमारे बाजार भी तुरंत ही औंधे मुंह गिर जाएंगे। इस समय 99 फीसदी संभावना ये है कि नैस्डैक करीब 20 फीसदी गिर जाएगा। नैस्डैक में 20 फीसदी तक का फॉल आ सकता है और ये 17000 तक आ सकता है। लेकिन इसीलिए अगर किसी को आईटी शेयरों में गिरावट का डर है तो ये डर गलत है। इंडिया में आईटी शेयरों का चार्ट तैयार है। ये नई तेजी पकड़ेंगे। इसी तरह एस&पी में भी बड़े गिरावट की संभावना है। इसके अलावा अमेरिका में ब्याज दरें अब कूदने को लिए तैयार है। पता नहीं अमेरिकी बाजार इसके लिए तैयार है कि नहीं।