फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर नवंबर 2023 में स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुए थे। यह लिस्टिंग कमजोर हुई थी। तब से शेयरों का प्रदर्शन मार्केट के मुकाबले कमजोर रहा है। कंपनी ने आईपीओ में शेयर 140 रुपये की कीमत पर इश्यू किए थे। अभी शेयर का प्राइस 121 रुपये चल रहा है। FY25 की पहली तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रहा। सिर्फ एसेट क्वालिटी को लेकर थोड़ा दबाव दिखा। लेकिन, हाल में सीईओ अनिल कोठुरी के इस्तीफे से झटका लगा है।