Get App

Fedbank Financial Services: लिस्टिंग के बाद से शेयरों का कमजोर प्रदर्शन, क्या अभी है निवेश का मौका?

फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों ने लिस्टिंग के बाद से निवेशकों को निराश किया है। यह शेयर नवंबर 2023 में स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुआ था। कंपनी ने आईपीओ में शेयर 140 रुपये की कीमत पर इश्यू किए थे। अभी शेयर का प्राइस 121 रुपये चल रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 05, 2024 पर 11:01 PM
Fedbank Financial Services: लिस्टिंग के बाद से शेयरों का कमजोर प्रदर्शन, क्या अभी है निवेश का मौका?
फेडबैंक के लोन डिस्बर्समेंट ट्रेंड से पता चलता है कि यह गोल्ड लोन जैसे हाई यील्ड प्रोडक्ट्स पर ज्यादा ध्यान दे रही है। इसमें यील्ड करीब 17.5 फीसदी है।

फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर नवंबर 2023 में स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुए थे। यह लिस्टिंग कमजोर हुई थी। तब से शेयरों का प्रदर्शन मार्केट के मुकाबले कमजोर रहा है। कंपनी ने आईपीओ में शेयर 140 रुपये की कीमत पर इश्यू किए थे। अभी शेयर का प्राइस 121 रुपये चल रहा है। FY25 की पहली तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रहा। सिर्फ एसेट क्वालिटी को लेकर थोड़ा दबाव दिखा। लेकिन, हाल में सीईओ अनिल कोठुरी के इस्तीफे से झटका लगा है।

एयूएम 12,192 करोड़ रुपये से ज्यादा

Fedbank Financial Services का ग्रोथ आउटलुक अच्छा है। मार्जिन स्टेबल है और इसे Federal Bank जैसे मजबूत बैंक का सपोर्ट हासिल है। साथ ही हाई RoA बिजनेस को देखते हुए वैल्यूएशन सही है। कंपनी के एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) की ग्रोथ (CAGR) FY16 से FY23 के बीच 47.5 फीसदी रही है। FY24 के अंत में कंपनी का एयूएम 12,192 करोड़ को पार कर गया। यह साल दर साल आधार पर 34 फीसदी ग्रोथ है। FY25 की पहली तिमा्ही में कंपनी के एयूएम की ग्रोथ साल दर साल आधार पर 40 फीसदी रही है। इसमें गोल्ड लोन का बड़ा योगदान है।

कंपनी कई प्रोडक्ट्स कैटेगरी में मौजूद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें