Get App

FII-DII Fund Flow : 19 दिसंबर को FIIs ने 1831 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, DIIs ने भी की 5723 करोड़ रुपये की खरीदारी

Stock market news : बाजार बंद होने पर, सेंसेक्स 447.55 अंक या 0.53 प्रतिशत बढ़कर 84,929.36 पर और निफ्टी 150.85 अंक या 0.58 प्रतिशत बढ़कर 25,966.40 पर बंद हुआ। 19 दिसंबर को FIIs ने भारतीय बजार में 1831 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। DIIs ने भी 5723 करोड़ रुपये खरीदारी की

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Dec 20, 2025 पर 10:37 AM
FII-DII Fund Flow : 19 दिसंबर को FIIs ने 1831 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, DIIs ने भी की 5723 करोड़ रुपये की खरीदारी
मेहता इक्विटीज़ के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट प्रशांत तापसे का कहना है कि अमेरिका में ब्याज दर घटने से भारत में विदेशी निवेश बढ़ सकता है, रुपये को मज़बूती मिल सकती है और लिक्विडिटी बेहतर हो सकती है

FII-DII Fund Flow : विदेशी निवेशक (FIIs/FPIs) 19 दिसंबर को भी नेट खरीदार बने रहे, उन्होंने गुरुवार को भारतीय बाजारों में 1831 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। प्रोविजनल एक्सचेंज डेटा के मुताबिक कल घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने भी 5723 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। कल के ट्रेडिंग सेशन के दौरान, DIIs ने 12,376 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 9,675 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इसके उलट, FIIs ने 11,442 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे लेकिन कुल 10,847 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

इस साल अब तक, FIIs ने 2.78 लाख करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं, जबकि DIIs ने 7.57 लाख करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं। मेहता इक्विटीज़ के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) प्रशांत तापसे का कहना है कि अमेरिका में ब्याज दर घटने से भारत में विदेशी निवेश बढ़ सकता है, रुपये को मज़बूती मिल सकती है और लिक्विडिटी बेहतर हो सकती है।

मार्केट व्यू

बाजार बंद होने पर, सेंसेक्स 447.55 अंक या 0.53 प्रतिशत बढ़कर 84,929.36 पर बंद हुआ। वहीं,निफ्टी 150.85 अंक या 0.58 प्रतिशत बढ़कर 25,966.40 पर बंद हुआ। निफ्टी के सबसे बड़े गेनर श्रीराम फाइनेंस, मैक्स हेल्थकेयर, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, पावर ग्रिड कॉर्प, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स थे। जबकि लूजर में HCL टेक्नोलॉजीज, अदानी एंटरप्राइजेज, हिंडाल्को, JSW स्टील और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल रहे। 19 दिसंबर को सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। ऑटो, फार्मा, ऑयल एंड गैस, रियल्टी, टेलीकॉम और हेल्थकेयर में 0.5-1 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें