FII-DII Fund Flow : विदेशी निवेशक (FIIs/FPIs) 19 दिसंबर को भी नेट खरीदार बने रहे, उन्होंने गुरुवार को भारतीय बाजारों में 1831 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। प्रोविजनल एक्सचेंज डेटा के मुताबिक कल घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने भी 5723 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। कल के ट्रेडिंग सेशन के दौरान, DIIs ने 12,376 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 9,675 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इसके उलट, FIIs ने 11,442 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे लेकिन कुल 10,847 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
