FII Returns: विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने लगातार 38 सत्रों में बिकवाली के बाद पिछले महीने 25 नवंबर को बिकवाली से अधिक खरीदारी की। ओवरऑल नवंबर में उन्होंने खरीदारी से अधिक बिकवाली की लेकिन नवंबर के दूसरे हाफ में वे नेट बायर्स रहे। इसके चलते भारतीय स्टॉक मार्केट में उनकी हिस्सेदारी एक बार फिर 16 फीसदी के पार पहुंच गई। अक्टूबर में ताबड़तोड़ बिकवाली के चलते FIIs की घरेलू इक्विटी में हिस्सेदारी गिरकर 16 फीसदी के नीचे फिसल गई थी जो नवंबर के दूसरे हाफ में खरीदारी के चलते 16.09 फसीदी पर पहुंच गई। सबसे अधिक खरीदारी उन्होंने फाइनेंशियल सर्विसेज के स्टॉक्स में की।