Get App

FII Returns: लौटे विदेशी निवेशक! नवंबर के दूसरे हाफ में बने नेट बायर्स, इन सेक्टर्स पर लगाया दांव

FIIs Returns: विदेशी निवेशकों की बिकवाली ने पिछले महीने घरेलू मार्केट को तगड़ा झटका दिया था और हर दिन नेट बिकवाली ही की थी। लगातार 38 सत्रों के बाद 25 नवंबर को स्थिति बदली और उन्होंने खरीदारी से अधिक बिकवाली की। नवंबर के दूसरे हाफ में उन्होंने 1311 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की जबकि पहले हाफ में 23,913 करोड़ रुपये की नेट बिकवाली की थी। अक्टूबर में उन्होंने 87,590 करोड़ रुपये की नेट बिकवाली की थी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 05, 2024 पर 11:07 PM
FII Returns: लौटे विदेशी निवेशक! नवंबर के दूसरे हाफ में बने नेट बायर्स, इन सेक्टर्स पर लगाया दांव
FII Returns: विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने लगातार 38 सत्रों में बिकवाली के बाद पिछले महीने 25 नवंबर को बिकवाली से अधिक खरीदारी की।

FII Returns: विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने लगातार 38 सत्रों में बिकवाली के बाद पिछले महीने 25 नवंबर को बिकवाली से अधिक खरीदारी की। ओवरऑल नवंबर में उन्होंने खरीदारी से अधिक बिकवाली की लेकिन नवंबर के दूसरे हाफ में वे नेट बायर्स रहे। इसके चलते भारतीय स्टॉक मार्केट में उनकी हिस्सेदारी एक बार फिर 16 फीसदी के पार पहुंच गई। अक्टूबर में ताबड़तोड़ बिकवाली के चलते FIIs की घरेलू इक्विटी में हिस्सेदारी गिरकर 16 फीसदी के नीचे फिसल गई थी जो नवंबर के दूसरे हाफ में खरीदारी के चलते 16.09 फसीदी पर पहुंच गई। सबसे अधिक खरीदारी उन्होंने फाइनेंशियल सर्विसेज के स्टॉक्स में की।

FIIs ने वापसी में इन शेयरों पर लगाया सबसे अधिक दांव

नवंबर के दूसरे हाफ में एफआईआईज ने फाइनेंशियल सर्विसेज में 9597 करोड़ रुपये डाले। इसके बाद उन्होंने सबसे अधिक दांव आईटी शेयरों पर लगाया और इसमें 2429 करोड़ रुपये का निवेश किया। इसके बाद विदेशी संस्थागत निवेशकों ने एफएमसीजी में 2184 करोड़ रुपये का निवेश किया। इसकी तुलना अक्टूबर और नवंबर के पहले हाफ से करें तो एफआईआईज ने अक्टूबर में 26,139 करोड़ रुपये के और नवंबर के पहले हाफ में 7,092 करोड़ रुपये के फाइनेंशियल स्टॉक्स बेचे थे। वहीं आईटी शेयरों में मिला-जुला रुझान रहा और अक्टूबर में उन्होंने 2,899 करोड़ रुपये निकाले थे तो नवंबर के पहले हाफ में 3,087 करोड़ रुपये डाले थे। एफएमसीजी की बात करें तो विदेशी निवेशकों ने इस सेक्टर से अक्टूबर में 11,582 करोड़ रुपये और नवंबर के पहले हाफ में 3,589 करोड़ रुपये की निकासी की थी।

बाकी सेक्टर्स में कैसा रहा FIIs का रुझान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें