Get App

FII की पोजिशन से मिल रहे बुलिश सेंटिमेंट के संकेत, लेकिन एक्सपर्ट्स को दिख रही मार्केट में बड़ी गिरावट की आशंका

बीते एक महीने से विदेशी निवेशकों के रुख में काफी बदलाव दिखा है। अभी स्टॉक्स सूचकांकों के फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (एफएंडओ) और सिंगल स्टॉक्स में उनकी होल्डिंग 10 लाख करोड़ रुपये को पार कर गई है। इंडेक्स फ्यूचर्स खासकर निफ्टी 50 में तेजी की पोजिशन मार्केट में बुलिश सेंटिमेंट का संकेत मिलता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 25, 2024 पर 10:07 AM
FII की पोजिशन से मिल रहे बुलिश सेंटिमेंट के संकेत, लेकिन एक्सपर्ट्स को दिख रही मार्केट में बड़ी गिरावट की आशंका
महीने का अंत करीब आने के साथ फ्यूचर्स और ऑप्शंस की एक्चुअल पोजिशन को लेकर तस्वीर साफ होगी।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की मार्केट में दमदार वापसी हुई है। स्टॉक्स सूचकांकों के फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (एफएंडओ) और सिंगल स्टॉक्स में उनकी होल्डिंग 10 लाख करोड़ रुपये को पार कर गई है। उनकी होल्डिंग इस लेवल पर तब पहुंची है, जब इंडियन मार्केट में दूसरी तिमाही के नतीजों का सीजन शुरू होने जा रहा है और अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव नजदीक आ चुका है। इंडेक्स फ्यूचर्स खासकर निफ्टी 50 में तेजी के सौदों से मार्केट में बुलिश सेंटिमेंट का संकेत मिलता है। 24 सितंबर को मार्केट के प्रमुख सूचकांक रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए थे। सेंसेक्स ने 85,000 प्वाइंट्स का पार किया था, जबकि निफ्टी 26,000 प्वॉइंट्स से ऊपर निकल गया था। हालांकि, दोनों सूचकांक की क्लोजिंग हल्की गिरावट के साथ हुई थी।

अगले कुछ हफ्ते मार्केट के लिए अहम

एक्सपर्ट्स का कहना है कि विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) का रुख इंडियन मार्केट को लेकर काफी पॉजिटिव है। लेकिन, निवेशकों को उतारचढ़ाव और संभावित गिरावट के लिए तैयार रहना चाहिए। अगले कुछ हफ्ते मार्केट के लिए काफी अहम साबित होंगे। मशहूर डेरिवेटिव्स ट्रेडर दिनेश नागपाल ने बताया है कि एफआईआई ने हर 1 पुट ऑप्शन लॉन्ग पर 1.11 कॉल ऑप्शन लॉन्ग किया है। इसे आम तौर पर शॉर्ट टर्म में उनके बुलिश स्टैंड के लेग के रूप में देखा जात है। नागपाल ने कहा कि अगर इस PE वर्सेज CE रेशियो में तेजी से बदलाव आता है तो हमें लॉन्ग्स को लेकर सावधान रहना होगा नहीं तो ट्रेलिंग लॉन्ग बनाए रखना होगा।

FIIs नए लॉन्ग ऐड कर रहे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें