FIIs Buying: विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने अप्रैल माह की दूसरे पखवाड़े में भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त दिलचस्पी दिखाई और 38,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया। इसमें से भी 60 फीसदी रकम उन्होंने अकेले फाइनेंशियल सेक्टर पर लगाया। विदेशी निवेशकों ने फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों में 22,910 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड खरीदारी की। दूसरे स्थान पर कैपिटल गुड्स सेक्टर रहा, जिसमें FIIs ने अप्रैल महीने के दूसरे पखवाड़े के दौरान 2,944 करोड़ रुपये की खरीदारी की। इससे पहले पहले पखवाड़े में उन्होंने इस सेक्टर से 3,019 करोड़ रुपये की खरीदारी की थी।
