Flair Writing IPO Listing: स्टेशनरी प्रोडक्ट्स बनाने वाली मुंबई की फ्लेयर राइटिंग (Flair Writing) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में शानदार एंट्री हुई। इस आईपीओ को निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 46 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ के तहत 304 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी 503 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 65.46 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Flair Writing Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद यह 514 रुपये तक पहुंचा लेकिन फिर फिसल गया। फिसलकर यह 452.70 रुपये (Flair Writing Share Price) पर बंद हुआ है यानी कि आईपीओ निवेशक अब 48.91 फीसदी मुनाफे में हैं।