Get App

FMCG Sector: बाजार के फोकस में FMCG कंपनियां, किन शेयरों में तेजी और कहां दिख रही है ब्रोकरेजेज को गिरावट

ब्रोकरेज फर्म BofA Sec ने रेटिंग घटाकर एचयूएल पर न्यूट्रल (Neutral) रेटिंग की राय दी है और इसके लिए 2330 रुपये का टारगेट दिया है। नतीजों का अनुमान 4-5% घटाया है। महंगाई/सिकलिकल के चलते 35% पोर्टफोलियो पर असर पड़ा है। कंजम्प्शन में नरमीसे उम्मीद से कम ग्रोथ/मार्जिन संभव है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 02, 2025 पर 3:28 PM
FMCG Sector: बाजार के फोकस में FMCG कंपनियां, किन शेयरों में तेजी और कहां दिख रही है ब्रोकरेजेज को गिरावट
वैश्विक ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स के रुझान पर है जिसने इसकी रेटिंग को अपग्रेड किया है और टारगेट प्राइस भी बढ़ाया है।

FMCG Sector:  बाजार के फोकस में आज FMCG कंपनियां हैं। TATA CONS आज बाजार का हीरो बना हुआ है। दरअसल GOLDMAN SACHS ने कंपनी की रेटिंग को अपग्रेड किया है। साथ ही HUL, NESTLE में कमजोरी है। इस दोनों पर BofA Sec ने निगेटिव रिपोर्ट निकाली है। आइए डालते है एक नजर।

Tata Consumer

वैश्विक ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स के रुझान पर है जिसने इसकी रेटिंग को अपग्रेड किया है और टारगेट प्राइस भी बढ़ाया है। गोल्डमैन को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025 से वित्त वर्ष 2027 के बीच EPS (प्रति शेयर कमाई) मजबूत रहेगी। इसके अलावा कीमतों में बढ़ोतरी से कंपनी के चाय मार्जिन में सुधार की भी उम्मीद है। टाटा कंज्यूमर अपने कारोबार को आगे भी बढ़ा रही है। ब्रोकरेज के मुताबिक अधिग्रहण से जुड़े कर्ज कंपनी चुका रही है तो इसकी ब्याज पर नटे खर्च भी कम हो रहा है। कॉम्पटीशन से जुड़ी चुनौतियां बनी हुई हैं लेकिन गोल्डमैन का मानना है कि बुरा दौर अब गुजर चुका है। इन सब बातों को देखते हुए ब्रोकरेज ने इसकी रेटिंग को न्यूट्रल से अपग्रेड कर खरीदारी कर दी है और टारगेट प्राइस भी 1040 रुपये से बढ़ाकर 1200 रुपये कर दिया है।

NESTLE

सब समाचार

+ और भी पढ़ें