FMCG stocks : बाजार में अब तक तीन दिग्गज FMCG कंपनियों के नतीजे आ गए हैं। बाजार को नतीजे पसंद नहीं आए हैं। नतीजों से पता चलता है कि बढ़ती महंगाई की मार FMCG कंपनियों पर पड़ी है। FMCG कंपनियों की डिमांड अब भी धीमी है। FMCG कंपनियों का आगे का गाइडेंस भी कमजोर है। HUL के चौथी तिमाही के नतीजे अनुमान के मुताबिक ही रहे हैं। वॉल्यूम ग्रोथ उम्मीद से ज्यादा रही है, लेकिन मार्जिन को लेकर कमजोर गाइडेंस और कीमतों में सिंगल डिजिट ग्रोथ की आशंका से बाजार निराश। HUL का शेयर ऊपरी स्तरों से 6 फीसदी से ज्यादा फिसला है। वहीं नेस्ले में भी रिजल्ट के बाद दबाव दिख रहा है। चौथी तिमाही में कंपनी के प्रॉफिट और मार्जिन दोनों में नरमी दिखी है। नतीजों के बाद FMCG कंपनियों की कैसी तस्वीर उभर रही है,मैनेजमेंट कमेंट्री कैसी है? आइए इसको समझते हैं।
