F&O Stocks: शेयर बाजार में जून सीरीज की शुरुआत के साथ ही फ्यूचर्स एंड ऑप्शन्स (Futures & Options) सेगमेंट में नौ नए स्टॉक्स को शामिल किया गया है। इन नए स्टॉक्स में ज्यादातर रेलवे और डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनियां (PSUs) हैं। वहीं कुछ मिडकैप फार्मा कंपनियां भी इस लिस्ट में शामिल हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन से हैं ये नौ नए स्टॉक्स, जिन्हें जून सीरीज से F&O सेगमेंट में शामिल किया गया है।