Get App

F&O सेगमेंट में नई एंट्री! भारत डायनामिक्स, मझगांव डॉक, RVNL समेत ये 9 स्टॉक्स हुए शामिल

F&O Stocks: शेयर बाजार में जून सीरीज की शुरुआत के साथ ही फ्यूचर्स एंड ऑप्शन्स (Futures & Options) सेगमेंट में सात नए स्टॉक्स को शामिल किया गया है। इन नए स्टॉक्स में ज्यादातर रेलवे और डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनियां (PSUs) हैं। वहीं कुछ मिडकैप फार्मा कंपनियां भी इस लिस्ट में शामिल हैं

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड May 30, 2025 पर 11:52 AM
F&O सेगमेंट में नई एंट्री! भारत डायनामिक्स, मझगांव डॉक, RVNL समेत ये 9 स्टॉक्स हुए शामिल
F&O Stocks: भारत डायनामिक्स भी अब F&O सेगमेंट का हिस्सा बन गई है, इसका लॉट साइज 325 शेयरों का होगा

F&O Stocks: शेयर बाजार में जून सीरीज की शुरुआत के साथ ही फ्यूचर्स एंड ऑप्शन्स (Futures & Options) सेगमेंट में नौ नए स्टॉक्स को शामिल किया गया है। इन नए स्टॉक्स में ज्यादातर रेलवे और डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनियां (PSUs) हैं। वहीं कुछ मिडकैप फार्मा कंपनियां भी इस लिस्ट में शामिल हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन से हैं ये नौ नए स्टॉक्स, जिन्हें जून सीरीज से F&O सेगमेंट में शामिल किया गया है।

1. भारत डायनामिक्स (Bharat Dynamics)

डिफेंस सेक्टर की यह सरकारी कंपनी अब F&O सेगमेंट का हिस्सा बन गई है। इसका लॉट साइज 325 शेयरों का होगा। पिछले एक महीने में शेयर ने 32.6% की तेज़ी दिखाई है। 2025 में अब तक यह 79% का जबरदस्त रिटर्न दे चुका है। स्टॉक फिलहाल अपने रिकॉर्ड हाई पर ट्रेड कर रहा है।

2. ब्लू स्टार (Blue Star)

इस एसी कंपनी का लॉट साइज भी 325 शेयरों का है। पिछले एक महीने में स्टॉक में 9% की गिरावट आई है, जिससे इस साल अब तक का घाटा 31% हो गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें