Get App

F&O Cues : ऑलटाइम हाई के करीब बाजार, क्वांट्सऐप के शुभम अग्रवाल से जाने सबसे बेहतर ऑप्शन ट्रेडिंग रणनीति

F&O Cues : कोई स्टॉक एक ही स्तर के आसपास लंबे समय तक टिका रह सकता है। वायदा कारोबार करते समय इससे हमें परेशान नहीं हो सकती है। लेकिन आप्शंस  समय के प्रति संवेदनशील होते हैं। हम सभी जानते हैं कि समय बीतने के साथ आप्शंस का प्रीमियम लगातार कम होता जाता है अच्छी बात यह है कि आप्शंस, फ्यूचर्स की तुलना में अंडरलाइंग एसेट की कीमत के प्रति ज्यादा संवेदनशील होते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 09, 2024 पर 3:28 PM
F&O Cues : ऑलटाइम हाई के करीब बाजार, क्वांट्सऐप के शुभम अग्रवाल से जाने सबसे बेहतर ऑप्शन ट्रेडिंग रणनीति
F&O : हम हाई परसेंटेज इम्पैक्ट का फायदा उठाते हुए एक ऐसी ऑप्शन रणनीति बना सकते हैं जो हमें ऑप्शन ट्रेड करने में मदद करती है

 SHUBHAM AGARWAL

F&O Cues : पिछले कुछ समय से बाजार अपने ऑलटाइम हाई के करीब कारोबार कर रहे है। इस समय ट्रेड करना आकर्षक होने के साथ-साथ थोड़ा डरावना भी लग रहा है। इतनी बढ़त के बाद एक छोटा सा करेक्शन भी बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है। बाजार की बड़ी तस्वीर अभी भी बदलने की संभावना नहीं हैं। लेकिन जिस ट्रेड को हमने ब्रेकआउट के नजरिए से लिया था वह गलत साबित होने पर हमारे आत्मविश्वास को तोड़ सकता है।

हम कह सकते हैं कि ऊपरी स्तर पर किसी बड़े मूव के बाद बस अपने स्टॉप लॉस को ट्रैक करें ताकि कुछ मुनाफा लॉक हो जाए। लेकिन कई बार मुनाफे को लॉक करने के लिए ऐसे बड़े मूव नहीं आते।ज्यादातर समय जब ऐसा मौका आता है तो नुकसान से बचने का आसान जवाब होता है आप्शंस। फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट खरीदने के बजाय हम आगे बढ़ कर कॉल ऑप्शन खरीद सकते हैं। हालांकि, आप्शंस के साथ भी अपनी समस्याएं होती हैं।

इस बात को ध्यान में रखें कि कोई स्टॉक एक ही स्तर के आसपास लंबे समय तक टिका रह सकता है। वायदा कारोबार करते समय इससे हमें परेशान नहीं हो सकती है। लेकिन आप्शंस समय के प्रति संवेदनशील होते हैं। हम सभी जानते हैं कि समय बीतने के साथ आप्शंस का प्रीमियम लगातार कम होता जाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें