Get App

F&O manual:बाजार में दिखी कुछ रिकवरी, लेकिन ट्रेडर्स की लॉन्ग एडीशन के लिए अभी इंतजार करने की सलाह

F&O manual: 17150 के स्ट्राइक प्राइस पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स दिख रहे हैं। इससे संकेत मिलता है कि बुल्स के लिए ये स्तर रिकवरी में अहम भूमिका निभाएगा। 17100 और 17200 की स्ट्राइक प्राइस पर भी पुट राइटर्स दिख रहे हैं। कॉल ऑप्शन में सबसे ज्यादा राइटर्स 17250 की स्ट्राइक प्राइस पर दिख रहे हैं। ये इस बात का संकेत है कि मंदड़िए बाजार की रिकवरी को सीमित करने के लिए सक्रीय हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 15, 2023 पर 12:35 PM
F&O manual:बाजार में दिखी कुछ रिकवरी, लेकिन ट्रेडर्स की लॉन्ग एडीशन के लिए अभी इंतजार करने की सलाह
F&O manual: हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, यूपीएल और कोटक महिंद्रा बैंक जैसे शेयरों में शॉर्ट-कवरिंग देखने को मिली है। शॉर्ट कवरिंग को बुलिश संकेत माना जाता है

F&O manual:चार दिनों की लगातार गिरावट के बाद आज बाजार में कुछ रिकवरी देखने को मिली है। फिलहाल निफ्टी 104 अंक यानी 0.61 फीसदी की बढ़त के साथ 17146.75 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, निफ्टी फ्यूचर्स 82.35 अंक यानी 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 17208 के आसपास दिख रहा है। मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी मेटल इंडेक्स 1.5 फीसदी चढ़ा है। SPL,टाटा स्टील और नाल्को 2 फीसदी उछले हैं। बैंक, NBFCs,फार्मा और ऑटो शेयरों में भी रफ्तार देखने को मिल रही है।

17150 के स्ट्राइक प्राइस पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स

ऑप्शन को मोर्चे पर नजर डालें तो 17150 के स्ट्राइक प्राइस पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स दिख रहे हैं। इससे संकेत मिलता है कि बुल्स के लिए ये स्तर रिकवरी में अहम भूमिका निभाएगा। 17100 और 17200 की स्ट्राइक प्राइस पर भी पुट राइटर्स दिख रहे हैं।

कॉल ऑप्शन में 17250 पर सबसे ज्यादा राइटर्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें