F&O manual:चार दिनों की लगातार गिरावट के बाद आज बाजार में कुछ रिकवरी देखने को मिली है। फिलहाल निफ्टी 104 अंक यानी 0.61 फीसदी की बढ़त के साथ 17146.75 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, निफ्टी फ्यूचर्स 82.35 अंक यानी 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 17208 के आसपास दिख रहा है। मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी मेटल इंडेक्स 1.5 फीसदी चढ़ा है। SPL,टाटा स्टील और नाल्को 2 फीसदी उछले हैं। बैंक, NBFCs,फार्मा और ऑटो शेयरों में भी रफ्तार देखने को मिल रही है।