F&O Manual: 8 जून तो बाजार में शुरुआती कारोबार में बढ़त देखने को मिली थी। लेकिन आरबीआई पॉलीसी के बाजार ऊपर से फिसल गया। फिलहाल 1 बजे के आसपाल निफ्टी 37.30 अंक यानी 0.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 18690 के आसपास दिख रहा है। वहीं, बैंक निफ्टी 0.03 फीसदी की कमजोरी के साथ 44261.70 पर दिख रहा है। अब निफ्टी के ऑल टाइम हाई पर पहुंचने का इंतजार और लंबा खिंचता जा रहा है। ट्रेडर्स को बाजार में आज किसी बड़ी तेजी की उम्मीद नहीं है। हालांकि, वे उम्मीद कर रहे हैं कि सूचकांक अगले सप्ताह या उसके बाद ऑलटाइम हाई पर पहुंच जाएगा।
