ओला इलेक्ट्रिक ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। दूसरी तिमाही में कंपनी के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं। सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल से एक्सक्लूसिव बातचीत में कंपनी के चेयरमैन और MD भविष अग्रवाल (BHAVISH AGGARWAL) ने कहा है कि कंपनी का फोकस अब मुनाफे और मार्जिन पर है। सर्विस को सुधारने के लिए कंपनी ने खास रणनीति बनाई है। साथ ही भविष ने ICE (इंटरनल कंबशन इंजन) कंपनियों को चुनौती देते हुए कहा कि चैपिंयन का इंतजार लंबे समय से हो रहा है। ICE कंपनियों को सोचना है कि उनका फ्यूचर क्या है।