Get App

Ola Electric share : ऑपरेटिंग खर्च घटाने पर फोकस कायम, तीसरी और चौथी तिमाही में बाजार को चौकाएंगे -भविष अग्रवाल

ओला के नतीजों पर वॉरंटी प्रोविंजनिंग,कर्मचारी कॉस्ट और मार्केटिंग खर्च का असर देखने को मिला है। Mass सेगमेंट में तमाही आधार पर 15 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। प्रीमियम सेगमेंट की डिलीवरी तिमाही और सालाना आधार पर घटी है। कंपनी का मार्केट शेयर 30 फीसदी से ज्यादा रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 11, 2024 पर 3:03 PM
Ola Electric share : ऑपरेटिंग खर्च घटाने पर फोकस कायम, तीसरी और चौथी तिमाही में बाजार को चौकाएंगे -भविष अग्रवाल
ओला इलेक्ट्रिक का शेयर आज 1.85 रुपए यानी 2.54 फीसदी की बढ़त के साथ 74.42 रुपए पर दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 77.60 रुपए है

ओला इलेक्ट्रिक ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। दूसरी तिमाही में कंपनी के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं। सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल से एक्सक्लूसिव बातचीत में कंपनी के चेयरमैन और MD भविष अग्रवाल (BHAVISH AGGARWAL) ने कहा है कि कंपनी का फोकस अब मुनाफे और मार्जिन पर है। सर्विस को सुधारने के लिए कंपनी ने खास रणनीति बनाई है। साथ ही भविष ने ICE (इंटरनल कंबशन इंजन) कंपनियों को चुनौती देते हुए कहा कि चैपिंयन का इंतजार लंबे समय से हो रहा है। ICE कंपनियों को सोचना है कि उनका फ्यूचर क्या है।

भविष से हुई बातचीत से पहले आइए ओला के दूसरी तिमाही के नतीजों पर डाल लेते हैं एक नजर। वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में ओला के घाटे में कमी आई है। इस अवधि में कंपनी का घाटा सालाना आधार पर 524 रुपए से घटकर 495 रुपए पर रहा है। इस अवधि में कंपनी की आय सालाना आधार पर 39 फीसदी बढ़कर 1,246 करोड़ रुपए पर रही है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी की आय 896 करोड़ रुपए रही थी। दूसरी तिमाही में कंपनी का EBITDA घाटा 223 करोड़ रुपए पर रहा है। वहीं, पिछले साल की समान अवधि में 321 करोड़ रुपए का EBITDA घाटा हुआ था। इस अवधि में कंपनी की ग्रॉस मार्जिन 8.1 फीसदी से बढ़कर 20.6 फीसदी पर रही है।

कंपनी के नतीजों पर वॉरंटी प्रोविंजनिंग,कर्मचारी कॉस्ट और मार्केटिंग खर्च का असर देखने को मिला है। Mass सेगमेंट में तमाही आधार पर 15 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। प्रीमियम सेगमेंट की डिलीवरी तिमाही और सालाना आधार पर घटी है। कंपनी का मार्केट शेयर 30 फीसदी से ज्यादा रहा है।

कंपनी के नतीजों पर बात करते हुए ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के CMD भविष अग्रवाल ने कहा कि इंडिया में EV ग्रोथ काफी शानदार रही है। छोटे-छोटे शहरों में EV पहुंच रही है। मुनाफे के साथ EV सेक्टर की पहुंच बढ़ाना चाहते हैं।सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा काफी सुधरा है। हर तिमाही ग्रॉस मार्जिन में सुधार देखने को मिला है। Gen 3 प्लेटफॉर्म से ग्रॉस मार्जिन में सुधार होगा। ऑपरेटिंग खर्च घटाने पर फोकस बना हुआ है। अपने प्रदर्शन से तीसरी और चौथी तिमाही में बाजार को चौकाएंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें