Stock Market Strategy: सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि हमारे बाजार काफी मजबूती दिखा रहे हैं। 2 दिन में पाकिस्तान का बाजार 10% गिरा, हम सिर्फ 0.4% नीचे है। आज या सोमवार को बाजार में वॉर संबंधी बॉटम बन सकता है। इस समय आप जो भी ट्रेडिंग करें, हेजिंग के साथ करें। खास तौर से जो भी पोजीशन रात को लेकर जा रहे हैं उसे unhedged बिलकुल ना रखें।
