Get App

Stock Market Strategy: निवेशकों के लिए वॉर हमेशा खरीदारी का मौका, अनुज सिंघल से जानें अब क्या होनी चाहिए बाजार में आपकी स्ट्रैटेजी

अनुज सिंघल ने कहा कि हमारे बाजार काफी मजबूती दिखा रहे हैं। 2 दिन में पाकिस्तान का बाजार 10% गिरा, हम सिर्फ 0.4% नीचे है। आज या सोमवार को बाजार में वॉर संबंधी बॉटम बन सकता है। इस समय आप जो भी ट्रेडिंग करें, हेजिंग के साथ करें।उन्होंने आगे कहा कि निवेशकों के लिए वॉर हमेशा खरीदारी का मौका होती है।

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड May 09, 2025 पर 9:59 AM
Stock Market Strategy: निवेशकों के लिए वॉर हमेशा खरीदारी का मौका, अनुज सिंघल से जानें अब क्या होनी चाहिए बाजार में आपकी स्ट्रैटेजी
अनुज सिंघल ने कहा कि पहला सपोर्ट 24,000-24,050 (200 DMA) पर है जबकि सबसे अहम सपोर्ट 23,800 (हाल का बॉटम) पर है।

Stock Market Strategy: सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि हमारे बाजार काफी मजबूती दिखा रहे हैं। 2 दिन में पाकिस्तान का बाजार 10% गिरा, हम सिर्फ 0.4% नीचे है। आज या सोमवार को बाजार में वॉर संबंधी बॉटम बन सकता है। इस समय आप जो भी ट्रेडिंग करें, हेजिंग के साथ करें। खास तौर से जो भी पोजीशन रात को लेकर जा रहे हैं उसे unhedged बिलकुल ना रखें।

उन्होंने आगे कहा कि निवेशकों के लिए वॉर हमेशा खरीदारी का मौका होती है। हां, ये जरूर है कि ये खबर बाजार में अनिश्चितता डालेगी। इंडिया VIX कल 10% बढ़कर 21 के ऊपर बंद हुआ। यहां से सबसे ज्यादा संकेत आपको इंडिया VIX देगा। लेकिन एक बात जान लीजिए, भारत बढ़ेगा और जीतेगा।

बाजार: आज के संकेत

अनुज सिंघल ने कहा कि L&T की शानदार ऑर्डरबुक और मार्जिन गाइडेंस पर नजर रहेगी। बाजार की रिकवरी को शायद आज L&T लीड कर सकता है। वही टाइटन के भी नतीजे काफी शानदार रहा। टाइटन मार्जिन 10.1% अनुमान के मुकाबले 10.7% पर आया। पिडिलाइट के नतीजे शानदार, वॉल्यूम ग्रोथ 9.8% संभव है। ब्रिटानिया के भी नतीजे अच्छे बस वॉल्यूम ग्रोथ थोड़ी नरम देखने को मिला। सिर्फ एशियन पेंट्स खराब था लेकिन वो बाजार में आ गया था। मतलब नतीजे दिखा रहे हैं कि इकोनॉमी में सुधार है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें