विदेशी निवेशकों ने मई की शुरुआत मज़बूती के साथ की। शुक्रवार को 2,769 करोड़ रुपये की नई इक्विटी खरीद के साथ उन्होंने लगातार बारहवें सत्र में खरीदारी जारी रखी। 2025 की पहली तिमाही में एफआईआई ने 1.29 लाख करोड़ रुपये के भारतीय शेयरों को बेच दिया था, इस भारी बिकवाली के बाद अब स्थिति बदलने लगी है। अप्रैल में सेंटीमेंट्स में बदलाव देखा गया। इसमें विदेशी फंडों ने 3,243 करोड़ रुपये के शुद्ध खरीदारों के रूप में वापसी की है। प्रोविजनल आंकड़ों से यह भी पता चला कि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 2 मई को 3,290 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी के साथ गति को बढ़ाया है।