विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) का भारतीय शेयर बाजार में भरोसा कायम है। वैश्विक अनुकूल परिस्थितियों और मजबूत घरेलू फंडामेंटल्स के बीच मई महीने में अब तक FPI ने भारतीय शेयरों में 18,620 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इससे पहले अप्रैल में उन्होंने शेयरों में 4,223 करोड़ रुपये डाले थे। यह 3 माह बाद भारतीय शेयरों में उनका पहला शुद्ध निवेश था। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मार्च में शेयरों से 3,973 करोड़ रुपये, फरवरी में 34,574 करोड़ रुपये और जनवरी में 78,027 करोड़ रुपये निकाले थे।
