विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (Foreign Portfolio Investors or FPI) ने दिसंबर महीने में अब तक भारतीय शेयर बाजारों में 57,300 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है। इसके पीछे राजनीतिक स्थिरता की संभावना, भारत की आर्थिक वृद्धि में मजबूती दर्शाने वाले आंकड़े और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में लगातार गिरावट की अहम भूमिका रही है। दिसंबर में अब तक हुए निवेश के साथ, इस साल भारतीय बाजार में FPI का कुल निवेश 1.62 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि नए साल में अमेरिकी ब्याज दरों में कमी आने की उम्मीद है। ऐसे में भारतीय बाजारों में FPI की ओर से निवेश बढ़ सकता है।