विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने अगस्त के पहले 15 दिनों में भारतीय शेयर बाजार में लगभग 21,000 करोड़ रुपये की बिकवाली की है। अमेरिका-भारत के बीच ट्रेड को लेकर तनाव, कंपनियों के पहली तिमाही के उम्मीद से कमजोर नतीजों और रुपये में गिरावट के बीच FPI सेलर बने हुए हैं। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, इसके साथ ही 2025 में अब तक FPI भारतीय शेयर बाजार से कुल 1.16 लाख करोड़ रुपये निकाल चुके हैं।
