विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) की ओर से अक्टूबर में सेलिंग जारी है। इस महीने अब तक FPI भारतीय शेयरों से 58,711 करोड़ रुपये निकाल चुके हैं। इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते संघर्ष, कच्चे तेल की कीमतों में तेज वृद्धि और चीन के बाजार के मजबूत प्रदर्शन के कारण विदेशी निवेशकों ने बिकवाली की। इससे पहले, विदेशी निवेशकों ने सितंबर में भारतीय शेयर बाजार में 57,724 करोड़ रुपये का निवेश किया था। यह 9 महीने का उच्चतम स्तर था।
