विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (Foreign Portfolio Investors -FPIs) ने अक्टूबर महीने में अब तक भारतीय शेयर बाजारों से करीब 6,000 करोड़ रुपये निकाले हैं। डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में आ रही गिरावट से इस निकासी को बल मिला है। इस तरह से FPI ने इस साल अब तक कुल 1.75 लाख करोड़ रुपये निकाले हैं। भारतीय शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों का हमेशा बोलबाला रहा है। विदेशी निवेशक भारतीय बाजार की दिशा तय करने में काफी अहम भूमिका निभा चुके हैं।