Get App

दिवाली से पहले FPI ने दिया झटका, शेयर मार्केट से निकाले 6,000 करोड़ रुपये, जानिए वजह

FPIs ने खास तौर पर वित्त, FMCG और आईटी क्षेत्रों में बिकवाली की है। इक्विटी बाजारों के अलावा विदेशी निवेशकों ने डेट मार्केट से भी अक्बूटर में 1,950 करोड़ रुपये निकाले हैं

Edited By: Jitendra Singhअपडेटेड Oct 23, 2022 पर 4:14 PM
दिवाली से पहले FPI ने दिया झटका, शेयर मार्केट से निकाले 6,000 करोड़ रुपये, जानिए वजह
FPI ने इस साल अब तक कुल 1.75 लाख करोड़ रुपये निकाले हैं।

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (Foreign Portfolio Investors -FPIs) ने अक्टूबर महीने में अब तक भारतीय शेयर बाजारों से करीब 6,000 करोड़ रुपये निकाले हैं। डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में आ रही गिरावट से इस निकासी को बल मिला है। इस तरह से FPI ने इस साल अब तक कुल 1.75 लाख करोड़ रुपये निकाले हैं। भारतीय शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों का हमेशा बोलबाला रहा है। विदेशी निवेशक भारतीय बाजार की दिशा तय करने में काफी अहम भूमिका निभा चुके हैं।

कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) के श्रीकांत चौहान (Shrikant Chouhan) का कहना है कि आने वाले समय में भी FPI की गतिविधियों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा।

डिपॉजिटरी डेटा (depositories showed) के मुताबिक, FPI ने अक्टूबर में अब तक 5,992 करोड़ रुपये भारतीय बाजार से निकाले हैं। इस हिसाब से पिछले कुछ दिनों में उनके निकाले गए में मामूली गिरावट आई है। चौहान का कहना है कि जियो-पॉलिटिकल रिस्क बने रहने, मुद्रास्फीति के ऊंचे स्तर और बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी की उम्मीद से FPI के पैसे निकालनों का सिलसिला बना रह सकता है। वहीं जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के वी के विजयकुमार (V K Vijayakumar) का कहना है कि FPI के ज्यादा बिक्री की संभावना नहीं है। लेकिन डॉलर में कमजोरी आने के बाद वो खरीदारी कर सकते हैं। इस तरह एफपीआई का रुख अमेरिकी मुद्रास्फीति के रुझान और फेडरल रिजर्व के मौद्रिक नजरिये पर निर्भर करेगा।

Mcap of Top 10 Firms: 8 कंपनियों का मार्केट कैप 2 लाख करोड़ बढ़ा, जानिए दिवाली से पहले किस कंपनी की लगी लॉटरी

जानिए इंडियन मार्केट से FPIs क्यों निकाल रहे हैं ?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें