जाने-माने उद्यमी मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) का कहना है कि शेयरधारकों के लिए कंपनी का बोनस शेयर एक तरह से दिवाली गिफ्ट की तरह होगा। दरअसल, बोनस शेयरों की लिस्टिंग आगामी फेस्टिव सीजन में ही होगी। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 10 रुपये के इक्विटी शेयर पर 1:1 के अनुपात में बोनस शेयरों को मंजूरी दी है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट के बारे में अलग से सूचना दी जाएगी।