Get App

Gainers & Losers: 16 अगस्त को इन 10 शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

Gainers & Losers: हफ्तेभर से हांफ रहे बाजार ने हफ्ते के आखिरी दिन जोरदार क्लोजिंग दी है। शानदार ग्लोबल संकेतों के दम पर आज बाजार में जबरदस्त तेजी का दिन रहा। आज के कारोबार में निफ्टी ने शानदार प्रदर्शन किया और 397 प्वाइंट चढ़कर 24,541 पर बंद हुआ। लगे हाथों सेंसेक्स भी 1,331 अंकों की तेजी के साथ 80,437 पर बंद होने में कामयाब रहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 16, 2024 पर 5:15 PM
Gainers & Losers: 16 अगस्त को इन 10 शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन
आज इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

Gainers & Losers: हफ्तेभर से हांफ रहे बाजार ने हफ्ते के आखिरी दिन जोरदार क्लोजिंग दी है। शानदार ग्लोबल संकेतों के दम पर आज बाजार में जबरदस्त तेजी का दिन रहा। आज के कारोबार में निफ्टी ने शानदार प्रदर्शन किया और 397 प्वाइंट चढ़कर 24,541 पर बंद हुआ। लगे हाथों सेंसेक्स भी 1,331 अंकों की तेजी के साथ 80,437 पर बंद होने में कामयाब रहा। बैंक निफ्टी भी पीछे नहीं रहा और सभी तरह की आशंकाओं को धता बताते हुए 790 अंकों से ज्यादा चढ़ गया और आखिर में 50,517 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में मिडकैप शेयरों में भी जोरदार तेजी रही और इंडेक्स 1,109 प्वाइंट चढ़कर 57,656 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में रियल्टी, IT इंडेक्स, PSE, ऑटो, मेटल इंडेक्स सभी अच्छी तेजी के साथ चढ़कर बंद हुआ।

आज इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

Hindustan Aeronautics | CMP: Rs 4,758 | आज यह शेयर 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुआ। वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजों ने बाजार जानकारों को काफी प्रभावित किया। ज्यादातर ब्रोकरेज फर्मों ने इस स्टॉक पर खऱीदारी की राय दी है।

Hindustan Zinc | CMP: Rs 518 | ऑफर-फॉर-सेल के तहत शेयर में 9 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई, जिसके तहत प्रमोटर वेदांता लिमिटेड कंपनी में 3.17 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें