Gainers & Losers: हफ्तेभर से हांफ रहे बाजार ने हफ्ते के आखिरी दिन जोरदार क्लोजिंग दी है। शानदार ग्लोबल संकेतों के दम पर आज बाजार में जबरदस्त तेजी का दिन रहा। आज के कारोबार में निफ्टी ने शानदार प्रदर्शन किया और 397 प्वाइंट चढ़कर 24,541 पर बंद हुआ। लगे हाथों सेंसेक्स भी 1,331 अंकों की तेजी के साथ 80,437 पर बंद होने में कामयाब रहा। बैंक निफ्टी भी पीछे नहीं रहा और सभी तरह की आशंकाओं को धता बताते हुए 790 अंकों से ज्यादा चढ़ गया और आखिर में 50,517 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में मिडकैप शेयरों में भी जोरदार तेजी रही और इंडेक्स 1,109 प्वाइंट चढ़कर 57,656 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में रियल्टी, IT इंडेक्स, PSE, ऑटो, मेटल इंडेक्स सभी अच्छी तेजी के साथ चढ़कर बंद हुआ।