Get App

Gainers & Losers: Nifty की फीकी मंथली एक्सपायरी, लेकिन इंट्रा-डे में इन 10 शेयरों से बना तगड़ा पैसा

Gainers & Losers: बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50 आज फ्लैट बंद हुए हैं। रिकॉर्ड हाई से फिलहाल ये 14 फीसदी से अधिक नीचे हैं। पिछले साल 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा था। जानिए कि आज किन शेयरों से इंट्रा-डे में तगड़ा पैसा बना?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 27, 2025 पर 4:16 PM
Gainers & Losers: Nifty की फीकी मंथली एक्सपायरी, लेकिन इंट्रा-डे में इन 10 शेयरों से बना तगड़ा पैसा
दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 10.31 प्वाइंट्स यानी 0.01% चढ़कर 74612.43 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.01% यानी 2.50 प्वाइंट्स फिसलकर 22545.05 पर बंद हुआ है।

Gainers & Losers: आज निफ्टी के कई इंडेक्स जैसे कि निफ्टी 50, निफ्टी बैंक, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज,निफ्टी मिडकैप सेलेक्ट और निफ्टी नेक्स्ट 50 की एक्सपायरी थी तो काफी उठा-पटक के आसार जताए जा रहे थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। निफ्टी की मंथली एक्सपायरी के दिन आज मार्केट इंडेक्स में कुछ खास मूवमेंट नहीं रहा। इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों की बात करें तो दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 10.31 प्वाइंट्स यानी 0.01% चढ़कर 74612.43 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.01% यानी 2.50 प्वाइंट्स फिसलकर 22545.05 पर बंद हुआ है। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास एक्टिविटी के चलते तेज हलचल रही। यहां इन शेयरों के बारे में उतार-चढ़ाव की वजह सहित डिटेल्स दी जा रही है।

इन शेयरों में आई जोरदार तेजी

Bharti Airtel । मौजूदा भाव: ₹1649.70 (+0.49%)

टाटा ग्रुप के साथ विलय को लेकर चल रही बातचीत के चलते भारती एयरटेल के शेयर आज इंट्रा-डे में 0.85% उछलकर ₹1655.50 पर पहुंच गए। भारती एयरटेल और टाटा ग्रुप के बीच टाटा प्ले के तहत आने वाले डायरेक्ट-टू-होम (डीटीएच) बिजनेस और एयरटेल की सब्सिडरी भारती टेलीमीडिया के विलय के लिए बातचीत हो रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें