Get App

Gainers & Losers: ढहते मार्केट में इन शेयरों ने छुआ अपर सर्किट, इंट्रा-डे में यहां बना तगड़ा पैसा

Gainers & Losers: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज लगातार पांचवे दिन बिकवाली का भारी दबाव दिखा। सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड हाई से 10 फीसदी से अधिक नीचे आ चुके हैं। पिछले महीने 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था। इस माहौल में चेक करें आज किनमें तेज खरीदारी रही और किनमें तेज बिकवाली

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Dec 20, 2024 पर 4:09 PM
Gainers & Losers: ढहते मार्केट में इन शेयरों ने छुआ अपर सर्किट, इंट्रा-डे में यहां बना तगड़ा पैसा
दिन के आखिरी में बीएसई सेंसेक्स 1176.46 प्वाइंट्स यानी 1.49% की गिरावट के साथ 78,041.59 और निफ्टी 1.52%% यानी 364.20 प्वाइंट्स की फिसलन के साथ 23,587.50 पर बंद हुआ है।

Gainers & Losers: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज लगातार पांचवे दिन हाहाकार मचा रहा। इन पांच दिनों में घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) चार फीसदी से अधिक टूट गए। आज की बात करें तो सेंसेक्स और निफ्टी में डेढ़-डेढ़ फीसदी की गिरावट आई। इंट्रा-डे में सेंसेक्स 77900 के नीचे और निफ्टी 23600 के नीचे आ गया था। दिन के आखिरी में बीएसई सेंसेक्स 1176.46 प्वाइंट्स यानी 1.49% की गिरावट के साथ 78,041.59 और निफ्टी 1.52%% यानी 364.20 प्वाइंट्स की फिसलन के साथ 23,587.50 पर बंद हुआ है। मार्केट की इस गिरावट के दौरान कुछ शेयरों में तेज हलचल रही जिनमें से कुछ के बारे में वजह सहित बताया जा रहा है।

ताबड़तोड़ स्पीड से ऊपर चढ़े ये स्टॉक्स

Sagility India । मौजूदा भाव: ₹45.15 (+2.85%)

पिछले महीने लिस्ट हुए सैगिलिटी की कवरेज वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने कवरेज शुरू की तो आज शेयर 5% उछलकर 46.09 रुपये के अपर सर्किट पर चले गए जो इसके शेयरों का रिकॉर्ड हाई है। जेफरीज ने इसका टारगेट प्राइस 52 रुपये फिक्स किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें