Gainers & Losers: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज लगातार पांचवे दिन हाहाकार मचा रहा। इन पांच दिनों में घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) चार फीसदी से अधिक टूट गए। आज की बात करें तो सेंसेक्स और निफ्टी में डेढ़-डेढ़ फीसदी की गिरावट आई। इंट्रा-डे में सेंसेक्स 77900 के नीचे और निफ्टी 23600 के नीचे आ गया था। दिन के आखिरी में बीएसई सेंसेक्स 1176.46 प्वाइंट्स यानी 1.49% की गिरावट के साथ 78,041.59 और निफ्टी 1.52%% यानी 364.20 प्वाइंट्स की फिसलन के साथ 23,587.50 पर बंद हुआ है। मार्केट की इस गिरावट के दौरान कुछ शेयरों में तेज हलचल रही जिनमें से कुछ के बारे में वजह सहित बताया जा रहा है।