Gainers & Losers: रेसिप्रोकल टैरिफ पर 90 दिनों की रोक के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इलेक्ट्रॉनिक्स पर टैरिफ हटा दिया तो घरेलू मार्केट में चौतरफा रौनक छाई रही। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी जमकर खरीदारी हुई। हर सेक्टर का निफ्टी इंडेक्स ग्रीन बंद हुआ है। निफ्टी रियल्टी तो 5 फीसदी से अधिक जबकि ऑटो, मेटल और फाइनेंशियल सर्विसेज के निफ्टी इंडेक्स 3-3 फीसदी से अधिक मजबूत हुए। निफ्टी 500 के महज 30 स्टॉक्स ही रेड जोन में बंद हुए हैं जबकि 4 में कोई बदलाव नहीं हुआ है।