Get App

Gainers & Losers: सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी पर चौतरफा हरियाली, इन 10 शेयरों से बना शानदार मुनाफा

Gainers & Losers: रेसिप्रोकल टैरिफ पर रोक के के बाद इलेक्ट्रॉनिक्स को टैरिफ के दायरे से बाहर रखने पर बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) में आज भी अच्छी रिकवरी दिखी। अब रिकॉर्ड हाई से ये 11 फीसदी से थोड़ा ही अधिक नीचे हैं। पिछले साल 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा था। जानिए कि आज किन शेयरों से इंट्रा-डे में तगड़ा पैसा बना?

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 15, 2025 पर 4:31 PM
Gainers & Losers: सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी पर चौतरफा हरियाली, इन 10 शेयरों से बना शानदार मुनाफा
दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1577.63 प्वाइंट्स यानी 2.10% उछलकर 76734.89 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 2.19% यानी 500.00 प्वाइंट्स चढ़कर 23328.55 पर बंद हुआ है।

Gainers & Losers: रेसिप्रोकल टैरिफ पर 90 दिनों की रोक के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इलेक्ट्रॉनिक्स पर टैरिफ हटा दिया तो घरेलू मार्केट में चौतरफा रौनक छाई रही। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी जमकर खरीदारी हुई। हर सेक्टर का निफ्टी इंडेक्स ग्रीन बंद हुआ है। निफ्टी रियल्टी तो 5 फीसदी से अधिक जबकि ऑटो, मेटल और फाइनेंशियल सर्विसेज के निफ्टी इंडेक्स 3-3 फीसदी से अधिक मजबूत हुए। निफ्टी 500 के महज 30 स्टॉक्स ही रेड जोन में बंद हुए हैं जबकि 4 में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1577.63 प्वाइंट्स यानी 2.10% उछलकर 76734.89 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 2.19% यानी 500.00 प्वाइंट्स चढ़कर 23328.55 पर बंद हुआ है। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयर अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते तेजी से ऊपर-नीचे हुए हैं, उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ।

इन स्टॉक्स में दिखी जोरदार खरीदारी

HDFC Bank । मौजूदा भाव: ₹1864.90 (+3.23%)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें