Anant Raj shares: अनंत राज लिमिटेड (Anant Raj Ltd) के शेयरों में आज 15 सितंबर को तूफानी तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 13 फीसदी तक उछलकर 604 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। यह पिछले साल अक्टूबर के बाद से इस शेयर में आई सबसे बड़ी उछाल है। यह तेजी उन मीडिया रिपोर्टों के बाद आई, जिसमें सरकार डेटा सेंटर सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के लिए बड़े इनसेंटिव देने पर विचार कर रही है।