Get App

डेटा सेंटर स्टॉक में 13% की तूफानी तेजी, एक साल का टूटा रिकॉर्ड, सरकार दे सकती है बड़ी राहत

Anant Raj shares: अनंत राज लिमिटेड के शेयरों में आज 15 सितंबर को तूफानी तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 13 फीसदी तक उछलकर 604 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। यह पिछले साल अक्टूबर के बाद से इस शेयर में आई सबसे बड़ी उछाल है। यह तेजी उन मीडिया रिपोर्टों के बाद आई, जिसमें सरकार डेटा सेंटर सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के लिए बड़े इनसेंटिव देने पर विचार कर रही है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 15, 2025 पर 3:23 PM
डेटा सेंटर स्टॉक में 13% की तूफानी तेजी, एक साल का टूटा रिकॉर्ड, सरकार दे सकती है बड़ी राहत
Anant Raj shares: अनंत राज ने जून तिमाही में पंचकुला के पास अपना दूसरा डेटा सेंटर शुरू किया (AI Generated Photo)

Anant Raj shares: अनंत राज लिमिटेड (Anant Raj Ltd) के शेयरों में आज 15 सितंबर को तूफानी तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 13 फीसदी तक उछलकर 604 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। यह पिछले साल अक्टूबर के बाद से इस शेयर में आई सबसे बड़ी उछाल है। यह तेजी उन मीडिया रिपोर्टों के बाद आई, जिसमें सरकार डेटा सेंटर सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के लिए बड़े इनसेंटिव देने पर विचार कर रही है।

बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार डेटा सेंटर डेवलपर्स को 20 साल तक टैक्स छूट देने का प्रस्ताव रख सकती है, बशर्ते वे क्षमता बढ़ाने, पावर यूसेज एफिशिएंसी और नए रोजगार पैदा करने जैसे लक्ष्यों को पूरा करें।

रिपोर्ट में कहा गया है कि केंद्र सरकार राज्यों से डेटा सेंटर इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए औद्योगिक गलियारों, आईटी हब या मैन्युफैक्चरिंग वाली जगहों के पास जमीन उपलब्ध कराने के लिए अपील कर सकती है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि विदेशी कंपनियों को, जो भारतीय कंपनियों से कम-से-कम 100 मेगावॉट डेटा सेंटर क्षमता ऑपरेट या लीज पर लेती हैं, उन्हें परमानेंट एस्टैब्लिशमेंट स्टेटस देने का प्रस्ताव है।

हालांकि, मनीकंट्रोल इन खबरों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर पाया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें