Gainers & Losers: आज 2 अप्रैल को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रेसिप्रोकल यानी जैसे को तैसा टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान करने वाले हैं। उससे पहले आज वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच घरेलू मार्केट में खरीदारी का माहौल दिखा। हर सेक्टर का निफ्टी इंडेक्स आज ग्रीन है। खरीदारी के इस माहौल में दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 592.93 प्वाइंट्स यानी 0.78% उछलकर 76617.44 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.72% यानी 166.65 प्वाइंट्स की तेजी के साथ 23332.35 पर बंद हुआ है। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास एक्टिविटी के चलते तेज हलचल रही। यहां इन शेयरों के बारे में उतार-चढ़ाव की वजह सहित डिटेल्स दी जा रही है।
