Get App

Gainers & Losers: Ola Electric-Voda Idea में तेज हलचल, इन 10 शेयरों से इंट्रा-डे में बना तगड़ा पैसा

Gainers & Losers: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच फार्मा शेयरों ने मार्केट को संभालने की कोशिश की लेकिन ऑटो, मेटल, पीएसयू बैंक और रियल्टी शेयरों में बिकवाली ने इसे नीचे खींच लिया। इन सबके निफ्टी इंडेक्स में एक-एक फीसदी से अधिक उतार-चढ़ाव दिखा। इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स Sensex और Nifty टूटकर रिकॉर्ड हाई से ये 10 फीसदी नीचे आ चुके हैं। 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 30, 2024 पर 4:22 PM
Gainers & Losers: Ola Electric-Voda Idea में तेज हलचल, इन 10 शेयरों से इंट्रा-डे में बना तगड़ा पैसा
दिन के आखिरी में सेंसेक्स 0.57% यानी 450.94 प्वाइंट्स की गिरावट के साथ 78,248.13 और निफ्टी 0.71% यानी 168.50 प्वाइंट्स की फिसलन के साथ 23,644.90 पर बंद हुआ है।

Gainers & Losers: लगातार दो कारोबारी दिनों में आधे फीसदी से कम की तेजी के बाद आज घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) आधे फीसदी से अधिक टूट गए। इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार 30 दिसंबर को दिन के आखिरी में सेंसेक्स 0.57% यानी 450.94 प्वाइंट्स की गिरावट के साथ 78,248.13 और निफ्टी 0.71% यानी 168.50 प्वाइंट्स की फिसलन के साथ 23,644.90 पर बंद हुआ है। इस गिरते मार्केट में कुछ शेयर खास एक्टिविटीज के चलते अपना दम बचाए रखे तो कुछ में भारी गिरावट रही। यहां इन शेयरों के बारे में और इनमें तेज उतार-चढ़ाव की वजह के बारे में बताया जा रहा है।

ताबड़तोड़ स्पीड से ऊपर चढ़े ये स्टॉक्स

JSW Energy । मौजूदा भाव: ₹644.35 (+3.09%)

जेएसडब्ल्यू एनर्जी के रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में बड़े दांव पर शेयर 7.68 फीसदी उछलकर 673.05 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी की सब्सिडियरी जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी ने O2 पावर के ग्रीन एनर्जी पोर्टफोलियो को करीब 12500 करोड़ रुपये के एंटरप्राइज वैल्यू पर खरीदने का करार किया है। इस एग्रीमेंट के तहत ईक्यूटी इंफ्रा और टेमासेक का हिस्सा खरीदेगी। इस अधिग्रहण के बाद जेएसडब्ल्यू एनर्जी की क्षमता 23 फीसदी बढ़कर 24,708 मेगावॉट हो जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें