Gainers & Losers: लगातार दो कारोबारी दिनों में आधे फीसदी से कम की तेजी के बाद आज घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) आधे फीसदी से अधिक टूट गए। इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार 30 दिसंबर को दिन के आखिरी में सेंसेक्स 0.57% यानी 450.94 प्वाइंट्स की गिरावट के साथ 78,248.13 और निफ्टी 0.71% यानी 168.50 प्वाइंट्स की फिसलन के साथ 23,644.90 पर बंद हुआ है। इस गिरते मार्केट में कुछ शेयर खास एक्टिविटीज के चलते अपना दम बचाए रखे तो कुछ में भारी गिरावट रही। यहां इन शेयरों के बारे में और इनमें तेज उतार-चढ़ाव की वजह के बारे में बताया जा रहा है।
