Get App

Gainers & Losers: Hyundai-ITC समेत इन 10 शेयरों में दिखी तेज हलचल, इंट्रा-डे में बना फटाफट तगड़ा पैसा

Gainers & Losers: लगातार दो कारोबारी दिनों की गिरावट के बाद आज घरेलू मार्केट में अच्छी रिकवरी हुई। हालांकि बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) रिकॉर्ड हाई से अभी भी 12 फीसदी से अधिक नीचे हैं। पिछले साल 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 28, 2025 पर 4:30 PM
Gainers & Losers: Hyundai-ITC समेत इन 10 शेयरों में दिखी तेज हलचल, इंट्रा-डे में बना फटाफट तगड़ा पैसा
घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) दिन के आखिरी में आज सेंसेक्स 535.24 प्वाइंट्स यानी 0.71% की बढ़त के साथ 75901.41 और निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 0.56% यानी 128.10 प्वाइंट्स के उछाल के साथ 22957.25 पर बंद हुआ है।

Gainers & Losers: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच घरेलू मार्केट में आज अच्छी रिकवरी हुई। मार्केट को आज फार्मा और आईटी शेयरों ने नीचे लाने की काफी कोशिश की लेकिन बैंकिंग, ऑटो और रियल्टी शेयरों से अच्छा सपोर्ट मिला। इस रस्साकसी में घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) दिन के आखिरी में आज सेंसेक्स 535.24 प्वाइंट्स यानी 0.71% की बढ़त के साथ 75901.41 और निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 0.56% यानी 128.10 प्वाइंट्स के उछाल के साथ 22957.25 पर बंद हुआ है। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास एक्टिविटी के चलते तेज हलचल रही। यहां इन शेयरों के बारे में उतार-चढ़ाव की वजह सहित डिटेल्स दी जा रही है।

रॉकेट की स्पीड से ये शेयर चढ़े ऊपर

TVS Motor । मौजूदा भाव: ₹2334.95 (+4.85%)

दिसंबर तिमाही के शानदार नतीजे आते ही टीवीएस मोटर के शेयर रॉकेट बन गए और इंट्रा-डे में यह 6.65 फीसदी उछलकर ₹2375.00 पर पहुंच गया। दिसंबर तिमाही में टीवीएस मोटर का रेवेन्यू सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़कर ₹9097 करोड़ और ऑपरेटिंग ईबीआईटीडीए 17 फीसदी बढ़कर ₹1081 करोड़ पर पहुंच गया। मार्जिन की बात करें तो यह 11.2 फीसदी से बढ़कर रिकॉर्ड 11.9 फीसदी पर पहुंच गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें