Get App

Gainers & Losers: 10 शेयर, बना दिया वीकेंड शानदार, इंट्रा-डे में बरसा तगड़ा पैसा

Gainers & Losers: लगातार सात कारोबारी दिनों में 8% से अधिक रिकवरी के बाद दो दिनों में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) में 1% से अधिक गिरावट आई। एक बार फिर रिकॉर्ड हाई से ये 8.5 फीसदी अधिक नीचे आ गए। पिछले साल 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा था। जानिए कि आज किन शेयरों से इंट्रा-डे में तगड़ा पैसा बना?

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Apr 25, 2025 पर 4:21 PM
Gainers & Losers: 10 शेयर, बना दिया वीकेंड शानदार, इंट्रा-डे में बरसा तगड़ा पैसा
दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 588.90 प्वाइंट्स यानी 0.74% टूटकर 79212.53 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.86% यानी 207.35 प्वाइंट्स फिसलकर 24039.35 पर बंद हुआ है।

Gainers & Losers: दुनिया के अधिकतर बाजारों से मजबूत संकेतों के बीच घरेलू मार्केट में आज लगातार लगातार दूसरे कारोबारी दिन मुनाफावसूली का दबाव दिखा। इससे पहले लगातार सात कारोबारी दिनों तक तेजी का माहौल था। सेक्टरवाइज सिर्फ निफ्टी आईटी ही आज ग्रीन बंद हुआ है लेकिन 0.72 फीसदी की बढ़त के साथ। दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 588.90 प्वाइंट्स यानी 0.74% टूटकर 79212.53 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.86% यानी 207.35 प्वाइंट्स फिसलकर 24039.35 पर बंद हुआ है। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ।

इन स्टॉक्स में दिखी जोरदार खरीदारी

Dr Lal PathLabs । मौजूदा भाव: ₹2906.55 (+4.26%)

मार्च तिमाही में डॉ लाल पैथलैब्स का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 83% उछलकर ₹154.80 करोड़ पर पहुंच गया जो उम्मीद से काफी अधिक रहा। रेवेन्यू भी इस दौरान 10.5% बढ़कर ₹602.60 करोड़, ऑपरेटिंग प्रॉफिट 17% उछलकर ₹169 करोड़ और मार्जिन 26.5% से सुधरकर 28% पर पहुंच गया। इस शानदार नतीजे पर डॉ लाल पैथलैब्स के शेयर इंट्रा-डे में 6.86% उछलकर ₹2978.95 पर पहुंच गए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें