अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की रिपोर्ट ने अडाणी ग्रुप (Adani Group) की मुश्किलें इस कदर बढ़ाई कि अब इसने अपने लक्ष्य और स्ट्रैटजी में काफी बदलाव किया है। अदाणी ग्रुप के मालिक गौतम अदाणी (Gautam Adani) की कुछ सेक्टर्स में एंट्री की योजना थी लेकिन ब्लूमबर्ग को सूत्रों के हवाले से पता चला है कि अब यह योजना बदल गई है। सूत्रों के मुताबिक अब ग्रुप पेट्रोकेमिकल्स सेगमेंट में एंट्री से पीछे हट रही है और मुंदड़ा में ग्रीनफील्ड कोल-टू-पॉलीविनाइल क्लोराइड के 400 करोड़ डॉलर के प्रोजेक्ट पर भी आगे बढ़ने के आसार फिलहाल नहीं दिख रहे हैं। इसके अलावा कंपनी एलुमिनियम, स्टील और रोड प्रोजेक्ट्स में भी और आगे बढ़ने से पीछे हट रही है।