Get App

GB Logistics Commerce IPO Listing: लॉजिस्टिक्स कंपनी के शेयर ने किया निराश, 20% घाटे पर लिस्ट

GB Logistics Commerce Share Listing: कंपनी का 25.07 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 24 जनवरी को खुला था और 28 जनवरी को बंद हुआ। IPO से पहले जीबी लॉजिस्टिक्स कॉमर्स ने एंकर इनवेस्टर्स से 7.14 करोड़ रुपये जुटाए। कंपनी का वित्त वर्ष 2024 में कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 115.62 करोड़ रुपये रहा था

Ritika Singhअपडेटेड Jan 31, 2025 पर 4:11 PM
GB Logistics Commerce IPO Listing: लॉजिस्टिक्स कंपनी के शेयर ने किया निराश, 20% घाटे पर लिस्ट
GB Logistics Commerce IPO 184.64 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

GB Logistics Commerce Listing: लॉजिस्टिक्स सेक्टर की कंपनी जीबी लॉजिस्टिक्स कॉमर्स लिमिटेड की 31 जनवरी को लिस्टिंग ने IPO निवेशकों को निराश किया। शेयर BSE SME पर IPO के अपर प्राइस बैंड 102 रुपये से 20 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 81.60 रुपये पर लिस्ट हुआ। तुरंत ही शेयर में 5 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 77.55 रुपये के लो तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 81.05 रुपये पर सेटल हुआ।

कंपनी का 25.07 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 24 जनवरी को खुला था और 28 जनवरी को बंद हुआ। इस बीच यह 184.64 गुना सब्सक्राइब हुआ। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 25.1 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 543.55 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 121.88 गुना भरा। इश्यू में केवल 24.58 लाख नए शेयर जारी हुए। IPO से पहले जीबी लॉजिस्टिक्स कॉमर्स ने एंकर इनवेस्टर्स से 7.14 करोड़ रुपये जुटाए।

IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

जीबी लॉजिस्टिक्स कॉमर्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रशांत एन लखानी का कहना है कि कंपनी इस IPO से हासिल इनकम का इस्तेमाल कर्ज की अदायगी, वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने, ट्रक चेसिस और ट्रक बॉडी की खरीद पर खर्च के लिए और सामान्य कंपनी जरूरतों के लिए करेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें