GB Logistics Commerce Listing: लॉजिस्टिक्स सेक्टर की कंपनी जीबी लॉजिस्टिक्स कॉमर्स लिमिटेड की 31 जनवरी को लिस्टिंग ने IPO निवेशकों को निराश किया। शेयर BSE SME पर IPO के अपर प्राइस बैंड 102 रुपये से 20 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 81.60 रुपये पर लिस्ट हुआ। तुरंत ही शेयर में 5 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 77.55 रुपये के लो तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 81.05 रुपये पर सेटल हुआ।