Gensol Engineering News: नियामकीय जांच से जूझ रही जेनसोल इंजीनियरिंग (Gensol Engineering) के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) जाबिरमेहंदी मोहम्मदरजा आगा (Jabirmahendi Mohammedraza Aga) ने इस्तीफा दे दिया है। उनका यह इस्तीफा ऐसे समय में आया है, जब कुछ दिनों पहले इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) ने जेनसोल इंजीनियरिंग के खिलाफ 510 करोड़ रुपए के डिफॉल्ट मामले में दिवाला याचिका दायर की है। उनके इस्तीफे की जानकारी कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। फाइलिंग में मुहैया कराई गई जानकारी के मुताबिक उन्होंने 16 मई की तारीख में अपना इस्तीफा दिया है। बता दें कि कंपनी इस समय अपने कारोबार में गड़बड़ियों और प्रमोटर्स की संदिग्ध गतिविधियों के चलते भारी दबाव से जूझ रही है और इसका जिक्र आगा ने अपने इस्तीफे में भी किया है।