Get App

जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में 23 दिनों बाद तेजी, लगा 5% का अपर सर्किट, जग्गी बंधुओं ने बोर्ड से दिया इस्तीफा

Gensol Engineering Shares: जेनसोल इंजीनियरिंग से जुड़े घोटालों की जांच के बीच, उसके प्रमोटर अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी ने कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है। अनमोल सिंह जग्गी जहां कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर थे। वहीं पुनीत सिंह जग्गी इसके होलटाइम डायरेक्टर थे। दोनों पर कंपनी के फंड्स को निजी खर्चों के लिए इस्तेमाल करने का आरोप है। इन आरोपों के बाद SEBI ने उन्हें किसी भी सूचीबद्ध कंपनी में डायरेक्टर या प्रमुख पद पर रहने से बैन कर दिया

Vikrant singhअपडेटेड May 13, 2025 पर 11:43 AM
जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में 23 दिनों बाद तेजी, लगा 5% का अपर सर्किट, जग्गी बंधुओं ने बोर्ड से दिया इस्तीफा
Gensol Engineering Shares: पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 56.14 फीसदी की गिरावट आ चुकी है

Gensol Engineering Shares: जेनसोल इंजीनियरिंग से जुड़े घोटालों की जांच के बीच, उसके प्रमोटर अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी ने कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है। अनमोल सिंह जग्गी जहां कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर थे। वहीं पुनीत सिंह जग्गी इसके होलटाइम डायरेक्टर थे। दोनों पर कंपनी के फंड्स को निजी खर्चों के लिए इस्तेमाल करने का आरोप है। इन आरोपों के बाद SEBI ने उन्हें किसी भी सूचीबद्ध कंपनी में डायरेक्टर या प्रमुख पद पर रहने से बैन कर दिया। जेनसोल ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह भी बताया कि दोनों भाई अब कंपनी से जुड़ी किसी भी समितियों का हिस्सा नहीं रहेंगे।

शेयर में लगा अपर सर्किट

जग्गी बंधुओं के इस्तीफे की खबर से इसके शेयरों में आज 13 मई को इसके शेयरों में लंबे समय बाद तेजी दिखाई थी। कंपनी के शेयरों में 5 फीसदी अपर सर्किट लगा और यह 56.64 रुपये के भाव पर पहुंच गया।

इससे पहले लगातार 18 दिनों से इस शेयर में लोअर सर्किट लग रहा था। वहीं पिछले 22 दिनों से इसमें लगातार गिरावट देखी जा रही थी। हालांकि आज भी शेयर की शुरुआत लाल निशान में ही हुई थी और खुलते ही यह इसका भाव 5 फीसदी टूटकर 51.25 रुपये के अपने नए निचले स्तर पर पहुंच गया। हालांकि करीब 11 बजे के आसपास इसमें 10 फीसदी की तेज उछाल आई। इससे न सिर्फ यह लोअर सर्किट सीमा से बाहर आ गया, बल्कि इसमें अपर सर्किट भी लग गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें