अगर सब कुछ सामान्य रहा तो शुक्रवार 11 अप्रैल को घरेलू स्टॉक मार्केट की धमाकेदार शुरू हो सकती है। गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) ऐसा ही संकेत दे रहा है जो फिलहाल 3 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है। इसमें यह तेजी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चीन को छोड़ बाकी देशों पर लगाए गए रेसिप्रोकल टैरिफ पर 90 दिनों की राहत के फैसले पर आई है। इस ऐलान पर अमेरिकी मार्केट में भी जबरदस्त रौनक लौटी। अमेरिकी मार्केट की बात करें तो तो डाऊ जोन्स (Dow Jones) में 5 साल की सबसे बड़ी रैली आई और यह 7 फीसदी यानी 2300 प्वाइंट्स उछल गया तो नास्डाक (Nasdaq) भी 10 फीसदी उछल गया। एसएंडपी 500 भी 8 फीसदी उछल गया जोकिर 5 वर्षों में एक दिन की सबसे बड़ी तेजी है।