SEBI vs Scam: बाजार नियामक सेबी ने स्कैम यानी फर्जीवाड़े के खिलाफ लड़ाई में कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक लाख से अधिक मैसेजेज और पोस्ट हटाए गए। डिजिटल फाइनेंशियल फ्रॉड के खिलाफ अपनी मुहिम को तेज करते हुए सेबी ने गुमराह करने वाले मैसेजेज और पोस्ट के खिलाफ यह कार्रवाई की। यह खुलासा खुद सेबी के चेयरमैन तुहिन कांता पांडेय ने सीएनबीसी-टीवी18 के एक समारोह में किया। बता दें स्कैम के खिलाफ सेबी की मुहिम खुदरा निवेशकों की सुरक्षा के उद्देश्य से शुरू की गई है। इसमें फर्जी ट्रेडिंग ऐप्स, नकली वेबसाइट्स, रिटर्न के झूठे दावे और बिना पंजीकरण वाले सलाहकारों से बढ़ते खतरे को दिखाया गया है।
