Trading plan : बैंकिंग शेयरों के दम पर बाजार में अच्छी रिकवरी आई है। निफ्टी निचले स्तरों से 150 अंक से ज्यादा सुधरकर 25500 के ऊपर निकल गया है। बैंक निफ्टी नीचे से 700 अंक से ज्यादा रिकवर होकर 57800 के पार कारोबार कर रहा है। मिडकैप शेयरों में भी जोरदार रिकवरी देखने को मिली है। कैपिटल मार्केट और मेटल शेयरों में जोरदार तेजी है। दोनों सेक्टर इंडेक्स करीब दो परसेंट चढ़े हैं। साथ ही सरकारी बैंक इंडेक्स में भी करीब एक परसेंट की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं IT, कंज्यूमर ड्यूरेबल और FMCG में हल्का दबाव देखने को मिल रहा है।
