ग्लोबल इक्विटी मार्केट में गिरावट देखने को मिली है। मई महीने के मजबूत रोजगार आंकड़ों के बाद यूएस ट्रेजरी यील्ड 2 हफ्तों के हाई पर पहुंच गई है। अमेरिकन इकोनॉमी में मजबूती के संकेत हैं। जिसके चलते मई में उम्मीद से ज्यादा लोगों को रोजगार मिला है। मजबूत रोजगार आंकड़ों से इस बात के साफ संकेत हैं कि यूएस फेडरल रिजर्व महंगाई रोकने के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी जारी रखेगा।