Trading plan : फेड के बूस्टर से गैप-अप के बाद ऊपरी स्तरों से बाजार थोड़ा ठंडा पड़ा है। निफ्टी ऊपरी स्तर से करीब 80 अंक फिसलकर 25400 के नीचे आ गया है। निफ्टी बैंक में चौथाई परसेंट की मजबूती है। मिडकैप और स्मॉलकैप में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। फार्मा-हेल्थकेयर, IT और बैंकिंग-फाइनेंशियल सेक्टर में अच्छी रौनक दिखी है। सन फार्मा,सिप्ला,इंफोसिस और विप्रो निफ्टी के टॉप गेनर्स में शामिल हैं। लेकिन एनर्जी,डिफेंस और सरकारी कंपनियों पर दबाव है।