Get App

Trading plan : निफ्टी-बैंक निफ्टी और मेटल में पोजिशन कैरी करें, निफ्टी के लिए नया ट्रेलिंग स्टॉप लॉस 25,325 पर रखें

Trading plan : अनुज सिंघल ने कहा कि हमें अभी लॉन्ग रहना है,स्टॉप लॉस ट्रेल करें। आज की क्लोजिंग में टेक्स्चर और साफ होगा। 25,500 के ऊपर जाने पर बड़ी वाली तेजी होगी। लेकिन तब तक नई एंट्री सिर्फ गिरावट में करें। निफ्टी के लिए 25,250-25,350 जोन और 25,450-25,500 रेजिस्टेंस जोन है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 18, 2025 पर 3:44 PM
Trading plan : निफ्टी-बैंक निफ्टी और मेटल में पोजिशन कैरी करें, निफ्टी के लिए नया ट्रेलिंग स्टॉप लॉस 25,325 पर रखें
बाजार पर अपनी रणनीति बताते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि हमें अभी लॉन्ग रहना है,स्टॉप लॉस ट्रेल करें। आज की क्लोजिंग में टेक्स्चर और साफ होगा। 25,500 के ऊपर जाने पर बड़ी वाली तेजी हो

Trading plan : फेड के बूस्टर से गैप-अप के बाद ऊपरी स्तरों से बाजार थोड़ा ठंडा पड़ा है। निफ्टी ऊपरी स्तर से करीब 80 अंक फिसलकर 25400 के नीचे आ गया है। निफ्टी बैंक में चौथाई परसेंट की मजबूती है। मिडकैप और स्मॉलकैप में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। फार्मा-हेल्थकेयर, IT और बैंकिंग-फाइनेंशियल सेक्टर में अच्छी रौनक दिखी है। सन फार्मा,सिप्ला,इंफोसिस और विप्रो निफ्टी के टॉप गेनर्स में शामिल हैं। लेकिन एनर्जी,डिफेंस और सरकारी कंपनियों पर दबाव है।

खबरों के दम पर NELCO आज 8 फीसदी भागा है। कंपनी सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवाएं देने की तैयारी में है। सूत्रों के मुताबिक कंपनी को अगले महीने वर्चुअल नेटवर्क ऑपरेटर का लाइसेंस मिल सकता है।

12 फीसदी की दौड़ लगाकर पूनावाला फिनकॉर्प आज का हीरो ऑफ द डे बना है। शेयर 17 महीने की हाई पर है। प्रोमोटर RISING SUN HOLDINGS को कंपनी ने 3 करोड़ से ज्यादा शेयर जारी किए हैं।

बाजार में थोड़ी मुनाफावसूली

सब समाचार

+ और भी पढ़ें