Vaikuntha Chaturdashi 2025: कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को वैकुंठ चतुर्दशी के नाम से जाता है। इस साल ये पर्व आज यानी 4 नवंबर को मनाया जा रहा है। यह तिथि हिंदू धर्म की विशेष और दर्लभ तिथियों में से एक है। इस दिन भगवान विष्णु और भगवान शिव की एक साथ पूजा की जाती है और माना जाता है कि ऐसा करने वाले भक्तों को मोक्ष प्राप्त होता है। इस दिन हरि (विष्णु) और हर (शिव) की आराधना करने का विधान है। इस दिन विधि-विधान से भगवान विष्णु की पूजा करने वालों को स्वर्ग के समान सुखों की प्राप्ति होती है और जीवन के अंत में वैकुण्ठ धाम यानी श्रीहरि के लोक में स्थान प्राप्त होता है। यह दिन इसलिए भी खास होता है, क्योंकि इस तिथि के लगने के साथ ही भगवान शिव सृष्टि के संचालन का काम पुन: भगवान विष्णु को सौंपते हैं। आइए जानें इस दिन का महत्व, पूजा विधि और शुभ मुहूर्त
