Get App

Global Market: गिफ्ट निफ्टी में दबाव, एशियाई बाजारों में गिरावट, आज इन अहम इवेंट्स पर है बाजार की नजर

गिफ्ट NIFTY 142.00 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 52,144.00 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.02 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.95 फीसदी गिरकर 28,065.12 के स्तर पर कारोबार कर रहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 04, 2025 पर 10:28 AM
Global Market: गिफ्ट निफ्टी में दबाव, एशियाई बाजारों में गिरावट, आज इन अहम इवेंट्स पर है बाजार की नजर
न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी, वर्जीनिया के मतदाता आज वोट डालेंगे। गवर्नर, मेयर, लेजिस्लेटिव, जुडिशियल सीटों के लिए वोटिंग किया।

Global Market: गिफ्ट निफ्टी में कमजोरी देखने को मिल रही है।  एशिया भी नरम रहा। कल MIXED रहे। US INDICES, 200 प्वाइंट से ज्यादा  डाओ जोंस फिसला,  लेकिन S&P और नैस्डैक में हल्की बढ़त रही।

नैस्डेक में तेजी के कारण

अमेजन का शेयर कल रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुआ। ओपन AI के साथ डील के बाद शेयर में तेजी आई। ओपन AI के साथ किया $38 बिलियन का करार किया। माइक्रोसॉफ्ट के बाद ओपन AI की पहली क्लाउड डील है। अमेजन का शेयर 2 कारोबारी सत्रों में 14% चढ़ा। नवंबर 2022 के बाद अमेजन में इतनी तेजी दिखी। ओपन AI का Nvidia के साथ भी करार किया। ब्रॉडकॉम, ओरेकल, गूगल के साथ भी करार किया। कल Nvidia के शेयर में भी तेजी देखने को मिली। माइक्रोसॉफ्ट को चिप्स एक्सपोर्ट का लाइसेंस मिला। UAE को चिप्स एक्सपोर्ट कर माइक्रोसॉफ्ट पाएगी । UAE में अपना निवेश माइक्रोसॉफ्ट बढ़ाएगी।

Palantir Tech के नतीजे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें