Get App

Global Market: गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त, एशियाई बाजारों की मिली-जुली चाल, कच्चे तेल में उबाल

गिफ्ट NIFTY 27.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.72 फीसदी की बढ़त के साथ 38,815.62 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.37 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.69 फीसदी चढ़कर 22,323.27 के स्तर पर कारोबार कर रहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 18, 2025 पर 9:34 AM
Global Market: गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त, एशियाई बाजारों की मिली-जुली चाल, कच्चे तेल में उबाल
अब हमारा धैर्य समाप्त हो रहा है। ईरान बिना शर्त आत्मसमर्पण करे। जानते हैं ईरान के सर्वोच्च नेता कहां छिपे हैं। खामेनेई को नहीं मारेंगे, कम से कम अभी तो नहीं।

गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त देखने को मिल रहा है। एशिया भी नरम है। कल अमेरिकी INDICES में एक परसेंट तक की गिरावट रही। डाओ जोन्स 300 अंक गिरकर बंद हुआ। उतार-चढ़ाव भरे सत्र के बीच S&P500, नैस्डेक इंडेक्स 1-1% गिरे । इजरायल-ईरान तनाव के बीच ट्रंप के बयान ने दबाव बनाया। आज अमेरिकी फेड ब्याज दरों पर फैसला लेगा। बाजार को अमेरिका में दरें बढ़ने की उम्मीद नहीं है।

ट्रुथ सोशल पर बोले ट्रंप

अब हमारा धैर्य समाप्त हो रहा है। ईरान बिना शर्त आत्मसमर्पण करे। जानते हैं ईरान के सर्वोच्च नेता कहां छिपे हैं। खामेनेई को नहीं मारेंगे, कम से कम अभी तो नहीं। नहीं चाहते कि नागरिकों, US सैनिकों पर मिसाइलें दागी जाएं। व्हाइट हाउस का बयान है कि ट्रंप ईरान पर हमला करने पर विचार कर रहे हैं। ईरान पर हमला एक विकल्पों में से एक है।

ट्रंप ने पहले क्या कहा था?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें