गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त देखने को मिल रहा है। एशिया भी नरम है। कल अमेरिकी INDICES में एक परसेंट तक की गिरावट रही। डाओ जोन्स 300 अंक गिरकर बंद हुआ। उतार-चढ़ाव भरे सत्र के बीच S&P500, नैस्डेक इंडेक्स 1-1% गिरे । इजरायल-ईरान तनाव के बीच ट्रंप के बयान ने दबाव बनाया। आज अमेरिकी फेड ब्याज दरों पर फैसला लेगा। बाजार को अमेरिका में दरें बढ़ने की उम्मीद नहीं है।
