Get App

Global Market: गिफ्ट निफ्टी 175 अंक उछला, एशियाई बाजारों में मजबूती, यूएस के बाजार को लेकर क्या है UBS की राय

गिफ्ट NIFTY175.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.28फीसदी की बढ़त के साथ 42,481.00 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.22 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.69 फीसदी चढ़कर 24,267.26 के स्तर पर कारोबार कर रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 04, 2025 पर 10:05 AM
Global Market: गिफ्ट निफ्टी 175 अंक उछला, एशियाई बाजारों में मजबूती, यूएस के बाजार को लेकर क्या है UBS की राय
गिफ्ट NIFTY175.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.28फीसदी की बढ़त के साथ 42,481.00 के आसपास दिख रहा है।

Global Market: गिफ्ट निफ्टी में करीब 175 प्वाइंट का उछाल आया। ज्यादातर एशियाई बाजार भी ऊपर नजर आ रहे है।US के INDICES कल MIXED बंद हुए थे। नैस्डैक एक परसेंट से ज्यादा चढ़ा।

अमेरिकी बाजारों का हाल

अमेरिकी बाजार कल मिले जुले बंद हुए। S&P500, नैस्डेक इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ । वहीं डाओ जोंस हल्के लाल निशान में बंद हुए। दिन के निचले स्तरों डाओ में 200 अंकों की रिकवरी आई। नैस्डेक करीब 220 अंक चढ़कर बंद हआ । रिकॉर्ड स्तरों पर अल्फाबेट का शेयर पहुंचा। 17 सितंबर को फेड दरों पर फैसला लेगा । 97% लोगों को 0.25% कटौती की उम्मीद है।

US में आएगी मंदी?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें