अमेरिका में आज महंगाई आंकड़ों से पहले ग्लोबल संकेत मंगलमय नजर आ रहे है। SGX NIFTY करीब 50 प्वाइंट ऊपर कारोबार कर रहा है । एशिया भी मजबूती दिख रही है। कल अमेरिकी बाजार भी 1% से ज्यादा उछलकर बंद हुए। जबकि डाओ जोन्स 377 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ । वहीं S&P 500 इंडेक्स 1.14% चढ़कर बंद हुआ । नैस्डेक करीब 1.50% चढ़कर बंद हुआ।