Get App

Global Market: गिफ्ट निफ्टी में दबाव, अमेरिका में लगातार तीसरे महीने मैन्युफैक्चरिंग PMI घटा, एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार

Global Market: गिफ्ट NIFTY 24.00 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 37,514.24 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.03 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 03, 2025 पर 10:05 AM
Global Market: गिफ्ट निफ्टी में दबाव, अमेरिका में लगातार तीसरे महीने मैन्युफैक्चरिंग PMI घटा, एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार
Global Market: अमेरिका में लगातार तीसरे महीने मैन्युफैक्चरिंग PMI घटा है। चीन से डील न होने पर पेपर इंडस्ट्री ने चिंता जताई है।

Global Market: गिफ्ट निफ्टी में गिरावट देखने को मिल रही है। एशिया बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। कल अमेरिकी बाजारों में दिखी निचले स्तरों से अच्छी खरीदारी हुई। नैस्डैक में सबसे ज्यादा 128 प्वाइंट की मजबूती हुआ। GIFT Nifty कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। 9.57 के आसपास गिफ्ट निफ्टी 26.00 अंक यानी 0.10 फीसदी की कमजोरी के साथ 24,744.00 के स्तर पर नजर आ रहा था।

अमेरिकी बाजार

वॉल स्ट्रीट में सोमवार को उतार-चढ़ाव देखने को मिला और डॉलर में नरमी आई। वाशिंगटन और बीजिंग के बीच व्यापार तनाव बढ़ गया। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 35.41 अंक या 0.08% बढ़कर 42,305.48 पर पहुंच गया, एसएंडपी 500 24.25 अंक या 0.41% बढ़कर 5,935.94 पर पहुंच गया और नैस्डैक कंपोजिट 128.85 अंक या 0.67% बढ़कर 19,242.61 पर पहुंच गया। कल S&P और नैस्डेक तेजी के साथ बंद हुए । टेक, स्टील शेयरों की तेजी ने सहारा दिया।

US में घटी मैन्युफैक्चरिंग

अमेरिका में लगातार तीसरे महीने मैन्युफैक्चरिंग PMI घटा है। चीन से डील न होने पर पेपर इंडस्ट्री ने चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि डील नहीं होने की सूरत में हालत और भी खराब हो सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें